जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2026 Online Application Started | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा – 2026 के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं। वे ही छात्र-छात्राएँ आवेदन के पात्र हैं जो शासकीय, अशासकीय, ईजीएस के कक्षा-5वीं में अध्ययनरत हैं तथा जिनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हुआ हो।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2026 Online Application Started | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा – 2026 के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं। वे ही छात्र-छात्राएँ आवेदन के पात्र हैं जो शासकीय, अशासकीय, ईजीएस के कक्षा-5वीं में अध्ययनरत हैं तथा जिनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हुआ हो।

आवेदनकर्ता ने कक्षा तीसरी, चौथी, पाँचवीं में लगातार प्रत्येक पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो तथा एक ही कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो। विद्यालय में छात्र, छात्राओं को शिक्षा, आवास, भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्य-पुस्तक एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। जिसके अतिरिक्त नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत छात्र, छात्राओं को कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट क्लास की सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

चयन परीक्षा 13 दिसम्बर 2025, शनिवार को आयोजित होगी। चयन परीक्षा के आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जाएँगे। आवेदन की वेबसाइटें (www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs) एवं (www.navodaya.gov.in) से आवेदन फॉर्म भरे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़, भोपाल के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। अधिक जानकारी के लिए 0755-2896325, 9584359571 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *