Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कुदरत आसमान और जमीन से तबाही बरसा रही है। शनिवार की सुबह रियासी इलाके में भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई, कई लोग अभी मलबे में दबे हैं। वहीं, रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शुक्रवार देर रात अचानक बादल फटने बडा हादस हो गया गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोग लापता हैं। बचाव दल लापता और मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहा है। लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रामबन में बादल फटने से चार लोगों की मौत
जम्मू के रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश और ऊपरी इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिल रही है। यहां एक बार फिर से फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई है। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत की जानकारी मिली है। जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद रामबन के उपायुक्त इलियास खान समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रात करीब 2 बजे बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। स्थिति को संभालने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है।
बादल फटने से बाढ़ से भारी नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं। अचानक हुए इस बादल फटने की घटना से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घर व संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे सामान्य जन-जीवन बाधित हुआ है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए लगातार राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
रियासी में भूस्खलन से सात लोगों की मौत
वहीं जम्मू के रियासी जिले के महौर क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार मलबे से अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें एक महिला और दो बच्चियों के शव शामिल हैं। जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों से बरस रही कुदरती तबाही
जम्मू और कश्मीर में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। किश्तवाड़, कठुआ और डोडा जिलों में बादल फटे हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़े : MP Viral Video : टीचर की हैवानियत! 6 साल के बच्चे की मोड़ी गर्दन, पीठ पर मारे मुक्के