Jammu Kashmir Election Result : जम्मू-कश्मीर में 5 नॉमिनेट विधायक पलटेंगे चुनाव के नतीजे

Jammu Kashmir Election Result : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे। यहां दस साल के बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटाने के बाद भाजपा खुद को मजबूत स्थिति में देख रही थी। लेकिन मतदान के बाद चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े जब सामने आए तो भाजपा के सारे समीकरण उलटे पड़ते दिखे। एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखा। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनती नजर आ रही हैं।

जम्मू-कश्मीर में मुश्किल में भाजपा (Jammu Kashmir Election Result)

जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) हुए हैं। जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुके हैं। चुनाव के नतीजे कल यानी आठ अक्टूबर को घोषित होंगे। वहीं चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा को बड़ा झटका लगा है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसाए भाजपा को कम सीटें मिलती दिख रही हैं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा का कमल खिला पाना मुश्किल दिख रहा है। इस बार कांग्रेस गठबंधन सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।

पलट सकते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

वहीं जम्मू-कश्मीर में कुछ राजनीति जानकारों का मानना है कि चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजे आने के बाद पलट सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बन सकती है। क्योंकि भाजपा के पास सरकार बनाने का एक रास्ता अभी भी बाकी है। भले ही एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या भाजपा की सरकार बनाने में मदद कर सकती है।

भाजपा ऐसे बना सकती है सरकार (Jammu Kashmir Election Result)

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) के एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि भाजपा को 25 से 30 सीटें मिल सकती हैं। जबकि 90 विधानसभा सीटों के चुनाव में बहुमत के लिए 48 सीटों की आवश्यकता है। यानी सरकार बनाने के लिए भाजपा को 48 सीटें जीतना जरूरी है। यहाँ कुल निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 12 हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में अगर भाजपा को 30 सीटें भी मिलती हैं तो भी भाजपा सरकार बनाने में सफल हो सकती है। सरकार बनाने के लिए भाजपा को 12 निर्दलीय उम्मीदवार और पांच नॉमिनेट विधायकों की मदद लेनी होगी।

Also Read : CM Yogi By-Election Meeting : सीएम योगी ने की उपचुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक, अलर्ट मोड पर भाजपा 

5 नॉमिनेट विधायक पलटेंगे पासा

जम्मू-कश्मीर में पांच सीटों पर विधायकों को नॉमिनेट किया जाता है। राज्य में 90 सीटों पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाता है। इस तरह जम्मू-कश्मीर में कुल 95 विधानसभा सीटें होती हैं। अब जानते हैं कि इन पांच नॉमिनेट विधायकों को कब और कैसे जोड़ते हैं। जम्मू-कश्मीर में पांच नॉमिनेट विधायक की व्यवस्था स्पेशल राज्य का दर्जा खत्म होने और केंद्र शासित राज्य बनने के बाद शुरू हुई। इसमें ये पांच सीटें कश्मीरी विस्थापित समुदाय के सदस्यों, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POJK) से शरणार्थियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों के चुनाव से भरी जाती हैं। लेकिन इस नोमिनेशन का अधिकार पूरी तरह से राज्यपाल के पास रहता है। मंत्रिपरिषद का इसमें कोई अधिकार नहीं रहता है। चुने गए विधायक किसी भी पार्टी को समर्थन देने के लिए स्वतंत्र होते हैं।

Also Read : Haryana Election Result 2024 : सीएम नायब सैनी ने हरयाणा में बीजेपी सरकार बनाने का बताया प्लान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *