Jaipur Cylinder Blast: जयपुर में 300 सिलेंडर ब्लास्ट! सब कुछ तबाह

Jaipur Ajmer Highway Cylinder Blast Hindi News: राजस्थान के जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात एक ऐसा हादसा हुआ, जो किसी एक्शन फिल्म का सीन लग रहा था। दूधू के मोहनपुरा इलाके में सवारदा पुलिया के पास एक ढाबे पर खड़े 330 एलपीजी सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकराया केमिकल टैंकर, और फिर शुरू हो गया धमाकों का तांडव। लगभग 200 सिलेंडर एक के बाद एक फटे, जो 500 मीटर दूर खेतों तक उछल गए। धमाकों की गूंज 10 किमी दूर तक सुनाई दी, और आग के गोले 45 मिनट तक आसमान में नजर आए। हादसे में टैंकर चालक रामराज मीणा जिंदा जल गए, जबकि एक युवक को सिलेंडर के टुकड़ों से चोट लगी। 12 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई।

मंगलवार रात करीब 10 बजे दूधू के मोहनपुरा में सवारदा पुलिया के पास एक ढाबे पर 330 एलपीजी सिलेंडरों से लदा ट्रक खड़ा था। ट्रक चालक शाहरुख ने बताया, “मेरा ट्रक इस हादसे में जलकर खाक हो गया। RTO की गाड़ी को देखकर केमिकल टैंकर का चालक खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे की ओर मोड़ दिया। इससे टैंकर सिलेंडरों वाले ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई।

दूधू थाना प्रभारी अवनीश पांडे ने बताया कि हादसे की वजह टैंकर चालक की लापरवाही लग रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सिलेंडरों की तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि कई सिलेंडर दूर तक बिखर गए। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन जांच जारी है। FSL टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। जिला कलेक्टर ने प्रभावितों को मुआवजे का ऐलान किया।

हादसे की तस्वीरों में आग के विशाल गोले, फटे सिलेंडरों के टुकड़े और जली हुई गाड़ियां दिख रही हैं। ढाबे के पास का इलाका पूरी तरह तबाह हो गया। एक चश्मदीद ने कहा, “धमाके इतने जोरदार थे कि लगा बम फट रहा है। आसमान में आग के गोले नजर आ रहे थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *