MP: जबलपुर में नेताजी को श्रद्धांजलि, सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा ने किया प्रतिमा अनावरण

jabalpur news

Jabalpur News: जबलपुर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया तथा ‘यात्री’ स्मारिका का विमोचन भी किया। नड्डा ने लाइब्रेरी के शैक्षिक एवं सामाजिक योगदान की सराहना की, वहीं मुख्यमंत्री ने कला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण में ऐसे संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए उनकी प्रशंसा की।

Jabalpur News in Hindi: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन (जिसे सिटी बंगाली क्लब के नाम से भी जाना जाता है) के शताब्दी वर्ष समापन समारोह का शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक संस्था 1925 में स्थापित हुई थी और पिछले 100 वर्षों से बंगाली साहित्य, कला, संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि, स्मारिका ‘यात्री’ का विमोचन

कार्यक्रम की शुरुआत में दोनों नेताओं ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शताब्दी समारोह की विशेष स्मारिका “यात्री” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी उद्घाटन कर दोनों ने उसका अवलोकन किया।

जेपी नड्डा ने संस्था के योगदान की सराहना की

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जबलपुर स्थित सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन की 100 वर्षीय यात्रा ने बांग्ला साहित्य और कला को व्यापक एवं समृद्ध स्वरूप प्रदान करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को राष्ट्रभक्त एवं त्याग की मूर्ति बताते हुए कहा कि उनका प्रेरक व्यक्तित्व प्रत्येक भारतीय में राष्ट्रहित के प्रति समर्पण की भावना को प्रबल करता है।

मुख्यमंत्री यादव ने संस्कृति संरक्षण पर जोर दिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधन की शुरुआत बसंत पंचमी की मंगलमय शुभकामनाओं से की। उन्होंने कहा कि सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन ने कला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाई है। ऐसे संस्थान प्रदेश की बौद्धिक चेतना को सशक्त करने के साथ-साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश की यह गौरवशाली परंपरा सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है तथा इसके संरक्षण एवं विस्तार के लिए शासन सदैव सहयोगी रहेगा।

पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी को सम्मान

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने संस्था से जुड़ी पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बनर्जी को सम्मान पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत

कार्यक्रम से पहले जबलपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *