ITR Filing 2025: Underreporting Income या Misreporting पर होगी सख्त कार्रवाई, जानिए नियम और पेनल्टी

ITR Filing 2025 : आयकर विभाग के द्वारा हर साल इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख तय की जाती है इस साल भी टैक्स देने वाले लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह निर्धारित समय सीमा के अंदर सही जानकारी के साथ टैक्स भर ले। अगर कोई अपनी कमाई को छुपाता है या फिर गलत जानकारी देता है तो उसे कानूनी रूप से कड़ी सजा एवं भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

Underreporting Income और Misreporting क्या है?

अक्सर लोगों को इन दोनों में अंतर समझने में थोड़ी परेशानी होती है तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं, Underreporting income का मतलब होता है कि अपनी वास्तविक आय का कुछ हिस्सा काम दिखाना वही Misreporting का मतलब होता है टैक्स देने वाले लोग के द्वारा जानबूझकर गलत जानकारी देना जैसे गलत खर्च दिखाना, फर्जी बिल देना या फिर ऐसी छूट का दावा करना जो उसे मिलने ही नहीं चाहिए।

आयकर कानून में प्रावधान

सरकार द्वारा निर्धारित आयकर अधिनियम की धारा 270 एक के अनुसार अगर कोई व्यक्ति underreporting income करता है तो उसे पर बकाया टैक्स का 50% तक का जुर्माना लगेगा लेकिन अगर वह व्यक्ति Misreporting जिसका मतलब है जानबूझकर कोई गलती कर रहा है तो उसे पेनल्टी के तौर पर 200 परसेंट तक की राशि देनी पड़ सकती है।

इन सभी बातों के अलावा धारा 234 ए, 234 बी और 234 सी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति देरी से टेक्स भरता है या फिर कम भुगतान करता है तो भी उसे ब्याज देना पड़ेगा।

अन्य परिणाम

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टेक्स्ट विभाग के द्वारा अब Form 26AS, Annual Information Statement और बैंक की डाटा जैसी थर्ड पार्टी सूचनाओं को भी क्रॉस किया जाता है गलत जानकारी होने पर टैक्स देने वाले लोगों को नोटिस भी मिल सकता है।

गलत जानकारी पकड़ में आने पर न केवल जुर्माना लगता है बल्कि पहले में दी गई छूट और कटौती को भी खत्म कर दिया जाता है।

गंभीर मामलों में जहां धोखाधड़ी टैक्स में शामिल होती है वाहन टैक्स चोरी की जैसे आरोपों में लोगों को जेल भी भेज दिया जाता है।

ITR Filing 2025: Strict action will be taken on underreporting income or misreporting, know the rules and penalty

टैक्सपेयर क्या करें?

सभी आए स्त्रोत का पूरा रिकॉर्ड रखिए और टैक्स भरते समय उसे ध्यान से उसमें दर्ज करें केवल उन्हीं छूट और कटौतियों का दावा करें जिनके लिए आप पूर्ण रूप से योग्य हो अन्यथा किसी भी प्रकार के छूट का दावा ना करें।

अगर रिटर्न भरने की बात आपको अपनी गलती का पता चले तो कई समय के अनुसार जाकर अपनी गलती भी दाखिल करें कुछ मामलों में जहां आपको टैक्स से संबंधित जानकारी नहीं समझ आ रही है वहां किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट या टैक्स विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार ही टैक्स भरे।

ITR Filing 2025 भरते समय छोटी सी लापरवाही भी धीरे-धीरे कानूनी संकट की आर्थिक संकट का कारण बन सकती है इसलिए underreporting income या misreporting आदि से बचे और सही जानकारी के साथ समय पर टैक्स जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *