ITI facility will be provided along with 9th in MP: मध्यप्रदेश में 9वीं कक्षा से ITI की पढ़ाई शुरू होगी, जिससे छात्रों को 10वीं पास करते ही रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे विदेश में भी अच्छी कमाई कर सकेंगे। जानें इस नई पहल की पूरी जानकारी।
मध्यप्रदेश में एक अभिनव पहल के तहत अब कक्षा 9वीं के छात्र स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का कोर्स भी कर सकेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को 10वीं पास करने के बाद तुरंत नौकरी के लिए तैयार करना और उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।
ड्युअल अवार्डिंग बॉडी की मान्यता
राज्य ओपन स्कूल के डायरेक्टर प्रभातराज तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) ने मध्यप्रदेश को “ड्युअल अवार्डिंग बॉडी” की मान्यता प्रदान की है। इसके तहत छात्र 9वीं और 10वीं की पढ़ाई के साथ दो साल का ITI कोर्स पूरा कर सकेंगे। 10वीं के बाद उनके पास दो विकल्प होंगे: या तो वे नौकरी शुरू कर सकते हैं, या 11वीं-12वीं के साथ डिप्लोमा पूरा करके इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश ले सकते हैं।
आठ ट्रेड में प्रशिक्षण
इस योजना के तहत छात्र आठ ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिनमें ईवी मैकेनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मेसन, ड्रेस डिजाइन, स्विंग टेक्नोलॉजी, वायरमैन, और रेफ्रिजरेशन एंड एसी शामिल हैं।
विदेश में नौकरी के अवसर
इस कोर्स को पूरा करने वाले छात्रों को रूस में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, जहां वे 1 से 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैं। राज्य ओपन स्कूल ने रूस स्थित भारतीय दूतावास के साथ चर्चा की है, जिसमें वहां 1.5 लाख मेसन (राजमिस्त्री) की मांग सामने आई है।
योजना की शुरुआत
इस पहल की शुरुआत शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के विधानसभा क्षेत्र गाडरवाड़ा के सांईखेड़ा से हो रही है। यहां के शासकीय स्कूल में सभी आठ ट्रेड के लिए आधुनिक लैब और 100 छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गई है।