ISRO: US की ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का सफल लॉन्च!

Rocket launch carrying Bluebird Block-2 satellite with ISRO support at launch pad

ISRO Bluebird Block 2 Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 24 दिसंबर 2025 को सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा से GSLV रॉकेट ने ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में स्थापित कर दिया। (ISRO Bluebird Block 2 Launch Success) ये मिशन भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी में नया मील का पत्थर है, जो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और कम्युनिकेशन सर्विसेज को बूस्ट देगा। (Bluebird Block 2 Communication Satellite Details) लॉन्च के बाद ISRO चेयरमैन ने कहा, “ये सफलता भारत को ग्लोबल स्पेस पावर के रूप में और मजबूत करती है।”

GSLV की ताकत और ब्लू बर्ड की खासियत

Bluebird Block 2 Mission: ये मिशन ISRO का सबसे महत्वपूर्ण कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च था। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 (GSAT-N2) वजनी सैटेलाइट है, जिसे GSLV-Mk III रॉकेट से लॉन्च किया गया। (GSLV Mk III Bluebird Launch) सैटेलाइट का वजन करीब 6,100 किलो है, जो जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट में प्लेस हुई। मिशन की लागत 500 करोड़+ अनुमानित है। (Bluebird Satellite Weight Cost) लॉन्च में 15 मिनट की काउंटडाउन के बाद रॉकेट ने उड़ान भरी, और 20 मिनट में सैटेलाइट ऑर्बिट में पहुंची।

श्रीहरिकोटा से GSLV की उड़ान लॉन्च सतीश धवन स्पेस सेंटर के सेकंड लॉन्च पैड से हुआ। GSLV-Mk III ने सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में प्लेस किया। (GSLV Mk III Launch Bluebird) लाइव स्ट्रीमिंग लाखों ने देखी। ISRO टीम की मेहनत रंग लाई। ISRO का ये मिशन भारत को स्पेस सुपरपावर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

Bluebird Block 2 Satellite Features: ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 हाई-थ्रूपुट कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जो Ka-band और Ku-band ट्रांसपॉन्डर्स से लैस है।

  • हाई-स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड, खासकर रिमोट एरियाज में।
  • डायरेक्ट-टू-होम (DTH) टीवी सर्विसेज।
  • डिजास्टर मैनेजमेंट और मिलिट्री कम्युनिकेशन।
  • रूरल कनेक्टिविटी और डिजिटल इंडिया को बूस्ट। ये सैटेलाइट 15 साल तक काम करेगी, और भारत की कम्युनिकेशन क्षमता को दोगुना करेगी।

ISRO की वैश्विक छवि मजबूत हुई

ये सफल लॉन्च ISRO की रिलायबिलिटी को और मजबूत करता है। 2025 में ISRO के कई मिशन्स (चंद्रयान, गगनयान प्रिपरेशन) से भारत स्पेस पावर बन रहा है। (ISRO 2025 Missions Success) ब्लू बर्ड जैसे कमर्शियल सैटेलाइट्स से ISRO ग्लोबल मार्केट में NSA, स्पेसएक्स से कॉम्पिट कर रहा है। (ISRO Commercial Satellite Global Competition) ये मिशन भारत को ‘स्पेस हब’ बनाता है

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *