Israel vs Hamas: अब दक्षिणी गाजा में भी इसराइल ने गिराए पर्चे

Israel vs Hamas

Israel vs Hamas: इजरायली सेना उत्तरी गाजा के बाद अब सुरक्षित माने जाने वाले दक्षिणी गांजा भी खाली करने का मन बना चुकी है. टाइम्स ऑफ़ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी गाजा के खान युनिस में अरबी भाषा में लिखो पर्चे गिराए हैं. परसों पर लिखा है कि जो भी हमास के नेताओं या उनके कमांड सेंटर के आसपास मौजूद है वह अपनी जान जोखी में डाल रहा है.

बता दें कि उत्तरी गाजा में जमीनी आक्रमण की से पहले इसराइल ने वहां भी पर्चे गिरवा कर लोगों से इलाका खाली करने की अपील की थी. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गांजा के दक्षिणी इलाके में इजरायल ने हमले भी शुरू कर दिए हैं. गुरुवार को इसराइल डिफेंस फोर्स ने हमास के स्माइल हानियां के घर पर फाइटर जेट से हमला किया. सी ने दावा किया है कि हमास इस घर में अपने लोगों के साथ मीटिंग करता था.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को कहा कि हमास के खिलाफ यह जंग तब ही खत्म होगी जब वह फिर से इसराइल पर हमला करने के काबिल नहीं बचेगा. बिडेन की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसराइल से गज के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया है। वहीं फ्रांस समेत कई देशों ने गाजा में सीजफायर की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *