Site icon SHABD SANCHI

क्या शास्त्रीय संगीत सीखना मुश्किल है?

About Learning Of Classical Music In Hindi | न्याज़िया बेगम: कभी कभी हमें लगता है कि हम बहुत अच्छा गाते, नाचते या बजाते हैं और हम संगीत का आधार समझने भी चल देते हैं। लेकिन जब हम शास्त्रीय संगीत सीखने जाते हैं तो हमें बहुत दिक्कत महसूस होती है, आख़िर क्यों हमें ये इतना मुश्किल लगता है, गायन की ही बात करें तो शायद इसलिए कि किसी भी गाने के हिलते डुलते या ग़लत सुर का हमें ज्ञान ही नहीं होता। जिस भी गाने को हम अपनी नज़र में हूबहू कॉपी कर लेते हैं, तो हमें लगता है हम अच्छा गा रहे हैं फिर जब शास्त्रीय संगीत में हमें अलंकार रटने पड़ते हैं, उन्हें सुर में गाना पड़ता है तो अपनी थोड़ी बहुत कमी नज़र आती है कि क्यों हम सरगम को ठीक से नहीं गा पा रहे हैं।

सरगम के स्वर भी लगते हैं जटिल:-

कुछ लोग तो सरगम ही नहीं सीख पाते और फिर शास्त्रीय संगीत सीखने का इरादा छोड़ देते हैं, जो आगे बढ़ते हैं उन्हें फिर आरोह, अवरोध और पकड़ गाना बहुत मुश्किल लगता है। क्योंकि ये किसी राग में शामिल होने वाले स्वरों का ही उतार, चढ़ाव और पकड़ होती है जो एक नए गायक को परेशान कर देती है। पर कभी कभी ये नया गायक उसी राग की बंदिश अच्छे से गा लेता है जो हमें फिर इस भ्रम में डाल देता है कि हम अच्छा गाते हैं। और ये हमारा हाल ओवर कॉन्फिडेंस जैसा कर देता है, जिससे हम आगे बढ़ ही नहीं पाते, इस वजह तक नहीं पहुंच पाते कि किसी राग की पहचान बताने वाले आरोह-अवरोध को नहीं गा पाना उन स्वरों की सही जगह न जानना भी हो सकती है। या उन स्वरों में निहित तीव्र मध्यम का फ़र्क न समझना भी हो सकता है, जिसे समझने के लिए हमें थोड़ी मेहनत और संयम की ज़रूरत होती है।

ताल की समझ भी होती है मुश्किल :-

और आगे बढ़ते है तो ताल को याद रखना उसकी मात्रा, ताली और खाली को समझना बहुत कठिन लगता है। यहां तक आने के बाद हमको ये तो समझ में आ जाता है कि संगीत में गाने वाला, नाचने वाला, बजाने वाला हर कलाकार एक दूसरे से बंधा होता हैं। इसलिए संगत करते समय हमें सुर, ताल, लय के साथ अपने साथी कलाकार का भी ख्याल रखना पड़ता है। और केवल रियाज़ ही है जो हमको संगीत से जुड़ा ये ज्ञान दे सकता है, इसमें निपुण बना सकता है और वो भी जब हम इसके प्रति पूर्णतः समर्पित होते हैं। किसी भी बहाने के बग़ैर जब हम नियम से रियाज़ करते हैं।

सुंदर ध्वनि की गति है संगीत, सुंदर संगत है संगीत। जिसे समझने के लिए हमें जीवन में संगीत को महसूस करना पड़ता है हर पल को प्रेम से रंगना पड़ता है,जीवन की कठिनाइयों के बीच संगीत सागर में डुबकी लगानी पड़ती है तब कहीं जाकर कोई मोती मिलता है।

Exit mobile version