IRCTC Tatkal Ticket News: अब तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान सर्वर हैंग होने या पेमेंट में देरी के कारण सीटें फुल होने की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। अगले साल से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में देरी नहीं होगी। बुकिंग के लिए क्लिक करते ही प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी, और कुछ ही क्षणों में टिकट आपके पास होगा। इससे सीट उपलब्ध होते ही बुकिंग प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी।
IRCTC Tatkal Ticket News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान सर्वर हैंग होने या पेमेंट में देरी के कारण सीटें फुल होने की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने इस दिशा में दोहरी रणनीति अपनाई है, जिस पर काम शुरू हो चुका है।
सर्वर की कम क्षमता थी मुख्य समस्या
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल होना, पैसे कटने के बाद भी टिकट कंफर्म न होना या प्रक्रिया में ज्यादा समय लगने से टिकट वेटिंग लिस्ट में चले जाना, ये सभी समस्याएं सर्वर की सीमित क्षमता के कारण होती हैं। यानी, जितने लोग एक साथ टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, उतनी क्षमता सर्वर में नहीं होती। इस वजह से यात्रियों को बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जल्द मिलेगा समाधान
IRCTC इस समस्या को दूर करने के लिए सर्वर की क्षमता बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है। इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। मीडिया के अनुसार, अगले साल से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में देरी नहीं होगी। बुकिंग के लिए क्लिक करते ही प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी, और कुछ ही क्षणों में टिकट आपके पास होगा। इससे सीट उपलब्ध होते ही बुकिंग प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी, और वेटिंग टाइम खत्म हो जाएगा।
31 हजार टिकट प्रति मिनट की क्षमता
IRCTC ने सर्वर क्षमता बढ़ाने में उल्लेखनीय प्रगति की है। अब प्रति मिनट 31 हजार से ज्यादा टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं, जो पहले की तुलना में काफी अधिक है। इससे बुकिंग प्रक्रिया में लगने वाला समय कम हुआ है। हालांकि, कंफर्म टिकट न मिलने की एक वजह सीटों की सीमित उपलब्धता भी है। रेलवे मंत्रालय इस दिशा में भी काम कर रहा है, ताकि सीटों की संख्या बढ़ाई जा सके। जल्द ही सालाना 800 करोड़ से अधिक लोग ट्रेनों से सफर कर सकेंगे।
9 लाख से ज्यादा टिकट रोजाना बुक
वर्तमान में देशभर में 3 करोड़ से अधिक IRCTC यूजर्स हैं। रोजाना 9 लाख से ज्यादा टिकट ऑनलाइन बुक हो रहे हैं, जिनमें यात्रियों और एजेंटों द्वारा की गई बुकिंग शामिल हैं। हर दिन 2 करोड़ से अधिक यात्री ट्रेन से सफर करते हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। IRCTC की इस पहल से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया न केवल तेज होगी, बल्कि यात्रियों को कंफर्म टिकट प्राप्त करने में भी आसानी होगी। सर्वर क्षमता बढ़ने और सीटों की उपलब्धता में सुधार के साथ ट्रेन यात्रा और सुविधाजनक हो जाएगी।