Bharat Coking Coal IPO Allotment Status को लेकर निवेश करने वाले लोगों में उत्सुकता देखे जा रही है जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद अब सभी की नजर इस बात पर है कि किस शेयर मिलते हैं और किसको नहीं। आधिकारिक प्रक्रिया के तहत अलॉटमेंट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है जिसके बाद रिफंड और डीमैट क्रेडिट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

IPO Allotment Status, कब और कैसे होगा ऐलान
Bharat Coking Coal Limited (BCCL) के IPO का allotment तय की गई प्रक्रिया के अनुसार ही किया जा रहा है। मार्केट के लोगों के अनुसार अलॉटमेंट की स्थिति रजिस्टर की वेबसाइट और स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफार्म पर ही जारी की जाएगी। अलॉटमेंट फाइनल होते ही जिन निवेशक को शेयर नहीं मिलेगा उनके लिए रिफंड प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जबकि सफल आवेदकों के डिमैट अकाउंट में डायरेक्ट शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: Bharat Coking Coal IPO Day 3: तीसरे दिन जबरदस्त बढ़ा bccl ipo gmp..
Bharat Coking Coal IPO को मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन
भारत कोकिंग के इस आईपीओ को सभी श्रेणियां में मजबूत प्रतिक्रिया मिलती दिखाई दे रही है।Qualified Institutional Buyers (QIB), Non-Institutional Investors (NII) और Retail Investors इन तीनों कैटेगरी में इशू कई गुना तक सब्सक्राइब होता दिख रहा है ऊंचे सब्सक्रिप्शन का सीधा असर भारत कोकिंग कॉल आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस पर पड़ता दिखाई देता है क्योंकि ज्यादा आवेदन होने पर अलॉटमेंट की संभावनाएं स्वाभाविक रूप से सीमित हो जाती है खास तौर पर रिटेल निवेशक के लिए।
IPO Allotment Status चेक करने का आधिकारिक तरीका
निवेश करने वाले लोग अपना एलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन तरीके से आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रार की वेबसाइट BSE या NSE के IPO सेक्शन पर जाकर PAN नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डीमैट अकाउंट डिटेल डालना होगा। विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार निवेश करने वाले लोगों को केवल आधिकारिक प्लेटफार्म पर ही स्टेटस देखना चाहिए और किसी भी प्रकार की अफवाह वाले लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। Check IPO allotment status: NSE के द्वारा, हालांकि आप अन्य भी वेबसाइट के जरिए एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
GMP और लिस्टिंग को लेकर बाजार का संकेत
आईपीओ बंद होने के बाद ग्रे मार्केट में भारत कोकिंग कोल के share को लेकर पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम या दर्शा रहा है कि बाजार लिस्टिंग को लेकर आशावादी हो रहा है हालांकि जानकारों के मुताबिक जीएमपी केवल एक प्रकार का अनौपचारिक संकेत होता है और वास्तविक लिस्टिंग मूल्य बाजार की स्थिति और निवेशकों की धारणा पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े : Bharat Coking Coal IPO में निवेशकों की भीड़ जाने, GMP &.. subscription
निवेशकों के लिए क्या है अगला कदम
अगर किसी निवेशक को Bharat Coking Coal IPO Allotment Status मैं किसी भी प्रकार का शेयर दिया जाता है तो लिस्टिंग के दिन निवेश करने की प्लानिंग पहले से तय करनी जरूरी होती है। वहीं जिन निवेश करने वाले लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उनके लिए रिफंड की राशि कुछ ही दिनों में उनके बैंक अकाउंट में दे दी जाएगी। बाजार विशेषज्ञ एक संतुलित नजरिया अपनाने और जल्दबाजी में निर्णय न लेने की सलाह दे रहे हैं।
Bharat Coking Coal IPO को मिल रही इस मजबूत प्रतिक्रिया ने बाजार में इसकी चर्चा बहुत बड़ा दिए अब अलॉटमेंट और लिस्टिंग से जुड़े अगले अपडेट पर निवेशकों की नजर लगातार बनी हुई है।
