इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पेट्रोल पंपों की सघन जांच जारी

indore collector news

इंदौर जिले में पेट्रोल पंप पर  उपभोक्ताओं  के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता एवं पेट्रोल डीजल मानक स्तर तथा मानक  माप का दिए जाने के संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर पेट्रोल पंप की जांच की जा रही है।

सोमवार को खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा नेमावर रोड पालदा स्थित जियो बीपी के पेट्रोल पंप धर्मावत पेट्रोलियम कंपनी का औचक निरीक्षण किया गया। जांच कार्य पेट्रोल पंप के पार्टनर / मालिक सौरभ धर्मावत  एवं पंचों की उपस्थिति में किया गया।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि जांच के समय पेट्रोल पंप पर दो भूमिगत टैंक पाए गए, जिसमें एक टैंक एमएस क्षमता 20 kl, दूसरा टैंक HSD क्षमता 40 kl पाया गया।

यह भी पढ़ें: Indian Railway Jobs: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती! 1 लाख पदों पर होंगी भर्तियां

पेट्रोल पंप के दोनों टैंक से घनत्व परीक्षण करने पर सही पाया गया। मौके पर अधिकारियों द्वारा दोनों भूमिगत टैंक से डिस्पेंसिंग यूनिट से टोटलाइजर रीडिंग लेकर जांच दिनांक स्टॉक से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया गया। एमएस 20 kl टैंक के भौतिक सत्यापन में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

 HSD 40 kl के टैंक में भंडारित मात्रा शासन द्वारा निर्धारित छूट सीमा से अधिक पाई गई जो कि संदेहास्पद होने से मौके पर अधिकारियों द्वारा HSD में पाई गई अनियमितता पर HSD का सम्पूर्ण स्टॉक 5169 लीटर को सौरभ धर्मावत से जप्त किया गया। मौके पर HSD के 03 नग नमूने लिए गए है जिसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

 पंप पर मौके पर पीयूसी की स्थापना होना नहीं पाया गया, जबकि परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु जिला टास्क  फोर्स द्वारा 20 जून 2025 को जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति के बैठक में  सभी पेट्रोल पंपों पर 15 दिवस में पीयूसी स्थापित करने हेतु समय सीमा तय कर ऑयल कंपनीज को सख्त निर्देश दिए गए थे कि समय सीमा में  पीयूसी नहीं लगाने वाले पेट्रोल पंप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त पंप पर पीयूसी नहीं लगा होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पंप पर शौचालय में भी ताला लगा मिला।

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Returns to Earth: आज अंतरिक्ष से वापस लौटेंगे शुभांशु शुक्ला

जांच कार्यवाही सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री कल्पना परामाणिक , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा एवं सुचिता दुबे द्वारा की गई। पेट्रोल पंपों के निरीक्षण जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा। निर्देश दिए गये हैं कि उपभोक्ताओं को पंप पर नि:शुल्क स्वच्छ पीने का पानी, नि:शुल्क हवा भरने की मशीन की सुविधा,, शौचालय की व्यवस्था आदि  दी  जाना आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की अव्यवस्था पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *