Instagram पर अब सिर्फ फेवरेट कंटेंट देखें: नया ‘Your Algorithm’ फीचर लॉन्च, फीड को पूरी तरह कस्टमाइज करें

Smartphone screen displaying Instagram feed settings as the platform introduces the 'Your Algorithm' customization feature

How To Enable Instagram Your Algorithm Feature: इंस्टाग्राम (Instagram New Feature) ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है – नया AI टूल ‘योर एल्गोरिदम’ (Your Algorithm Tool) लॉन्च किया, जो रील्स फीड को पूरी तरह पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है। (Reels Customization Instagram) अब यूजर्स तय कर सकेंगे कि उन्हें किस टॉपिक की रील्स ज्यादा दिखें और किसकी कम। ये फीचर अमेरिका में उपलब्ध हो गया है, जबकि भारत समेत अन्य देशों में जल्द रोलआउट होगा। (Instagram Launch US India) भारत में इंस्टाग्राम के 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स रील्स पर घंटों समय बिताते हैं, इसलिए ये फीचर यहां धमाल मचाएगा।

‘योर एल्गोरिदम’ क्या है और कैसे काम करता है?

What Is Instagram Your Algorithm, How Does Instagram Your Algorithm Works: ये AI बेस्ड टूल यूजर्स की एक्टिविटी – जैसे वॉच टाइम, लाइक्स, शेयर्स – को एनालाइज करता है और टॉप इंटरेस्ट्स की लिस्ट बनाता है। (AI Algorithm Analysis) उदाहरण: क्रिएटिविटी, स्पोर्ट्स, फिटनेस, स्केटबोर्डिंग जैसे टॉपिक्स। फिर AI एक समरी जनरेट करता है, जिसमें यूजर्स के इंटरेस्ट्स दिखते हैं। (Personalized Interests List) यूजर्स इन टॉपिक्स को ऐड, रिमूव या एडजस्ट कर सकते हैं, ताकि रील्स फीड पूरी तरह उनकी पसंद के मुताबिक बने। (Add Remove Topics Reels) पहले सिर्फ ‘नॉट इंटरेस्टेड’ या ‘स्नूज’ जैसे लिमिटेड ऑप्शन थे, अब फुल कंट्रोल मिलेगा। (Instagram Feed Control)

How To Enable Your Algorithm Instagram Feature

  • रील्स सेक्शन में टॉप राइट कॉर्नर पर नया आइकन दिखेगा।
  • इसे टैप करने पर ‘योर एल्गोरिदम’ डैशबोर्ड ओपन होगा।
  • यहां AI द्वारा आइडेंटिफाइड थीम्स और टॉपिक्स दिखेंगे।
  • हर थीम पर टैप करके बताएं कि ज्यादा कंटेंट चाहिए या नहीं।
  • मैनुअली नए टॉपिक्स ऐड या पुराने रिमूव करें। (Manual Customization Instagram)
  • रेकमेंडेशंस यूजर के चॉइस के हिसाब से डायनामिकली चेंज होंगी। (Dynamic Recommendations)

अभी ये फीचर मुख्य रूप से रील्स पर लागू है – यहां यूजर्स इंटरेस्ट्स ऐड/रिमूव करके फीड को परफेक्ट बना सकते हैं। (Reels Personalization 2025) आने वाले महीनों में ये एक्सप्लोर टैब (Explore Tab Expansion) और ऐप के अन्य सेक्शंस में भी एक्सपैंड होगा। फीड, स्टोरीज आदि पर भी कस्टमाइजेशन आएगा। (Instagram Full App Customization) कीवर्ड ब्लॉकिंग या टाइम बेस्ड फिल्टर्स का अभी जिक्र नहीं, लेकिन यूजर एम्पावरमेंट पर फोकस है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *