Instagram लाया है कमाल का फीचर है, अब तक नहीं जाना तो जान लो

Instagram-min

Instagram New Feature Update: इंस्टा के सीईओ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लाया है. जिसके बारें में जान इंस्टा यूजर्स का दिल खुशी से गदगद हो जाएगा. इस फीचर के आने से जहां आम यूजर्स की समस्या का समाधान हुआ है. तो वहीं वीडियो क्रिएटर की बड़ी दिक्कत दूर हो गई है.

How to download Instagram video: Instagram पर कोई रील देखी बढ़िया लग गई दुबारा से देखने का मन कर रहा है. लेकिन आप देख नहीं पाते, डाउनलोड का कोई ऑफिशियल जुगाड़ है नहीं। मतलब मनोरंजन में कमी. दूसरी तरफ आप एक वीडियो क्रिएटर है कोई भी आपका वीडियो इंस्टा से उठाया और अपनी पोस्ट में लगा देता है. अब आपको लगेगा की हम कैसी आलतू फालतू की बात कर रहे हैं. कह रहें वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते और एक ओर ये भी कह रहे की कोई भी डाउनलोड करके अपनी पोस्ट में लगा देता है. ठीक बात है क्योंकि अब जहां इंस्टा रील को डाउनलोड करने का कोई ऑफिशियली से जुगाड़ नहीं है. वहीं जुगाड़ से डाउनलोड करने वाले थर्ड पार्टी ऐप्स की भी कोई कमी नहीं है. लेकिन अब दोनों ही दिक्कत दूर हो गई है. क्योंकि,

मेटा का मालिकाना हक़ वाले इंस्टग्राम ने रील को डाउनलोड करने का फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर के आने से जहां आम यूजर्स सीधे इंस्टा ऐप से रील डाउनलोड कर सकेंगे, साथ ही क्रिएटर की बड़ी दिक्कत दूर हो जाएगी।

Insta के बॉस ने किया फीचर का ऐलान

इंस्टा के सीईओ Adam Mosseri ने अपने इंस्टा चैनल पर फीचर के लॉन्च की घोषणा की. Adam Mosseri के अनुसार इंस्टा उपयोगकर्ता पब्लिक अकाउंट से पोस्ट की गई रील को अब अपने स्मार्टफोन की फोटो गैलरी या कैमरा ऐप में डाउनलोड कर पाएंगे. मतलब अब यूजर को थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. डाउनलोड हुई रील में क्रिएटर का वाटरमार्क होगा मतलब इंस्टा आइडी का ठप्पा लगा होगा. इसका मतलब अगर रील आगे पोस्ट की गई तो ओरिजनल आईडी साफ नजर आएगा.

डाउनलोड करने का तरीका

रीलवा डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ न करना होगा बस शेयर आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इंस्टा में डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आएगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि क्रिएटर के साथ कुछ गलत किया गया है. कहने का मतलब क्रिएटर से लेकर हर इंस्टा यूजर को इस बात का कंट्रोल मिलेगा कि उसकी रील डाउनलोड हो या नहीं। कहने का मतलब अगर क्रिएटर ने डाउनलोड का ऑप्शन ऑफ़ कर रखा है तो वीडियो डाउनलोड नहीं होगा। ऐसे में वही रटा-रटाया पुराना वाला तरीका ही काम आएगा। सेव करके इंस्टा एप के अंदर देखने का थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से वीडियो डाउनलोड का. वैसे नया फीचर प्राइवेट अकाउंट पर काम नहीं करेगा।

तो इंस्टा प्रेमियों है न मजेदार खबर एक और काम की खबर सुन लो अगर अपडेट करने का ऑप्शन आपके इंस्टा में आ रहा है तो. अपडेट कर लीजिये और फिर Shabdsanchi की जो रील आपको पसंद आए उसको अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *