Innocent child dies after being hit by HT line while kite flying in Rewa: मकर संक्रांति के उत्सव में रीवा शहर के चौरसिया कॉलोनी में एक परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। पतंग उड़ाते समय 13 वर्षीय मासूम कुश चौरसिया 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।मृतक कुश चौरसिया चौरसिया कॉलोनी, चिरहुला मंदिर के समीप रहने वाले रामायण चौरसिया का पुत्र था।
घटना आज दोपहर करीब हुई, जब कुश घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग छत से लगभग 12 फीट दूर जाकर हाई टेंशन लाइन में फंस गई।करंट से अनजान बच्चे ने लोहे की पाइप की मदद से पतंग निकालने की कोशिश की। जैसे ही पाइप तार से टकराई, तेज धमाका हुआ और करंट की वजह से आग भड़क उठी। बच्चा पूरी तरह झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी और स्थानीय लोग दौड़े आए।
उन्होंने आग बुझाकर घायल बच्चे को तुरंत संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।यह दर्दनाक हादसा मकर संक्रांति जैसे पर्व पर पतंगबाजी के दौरान हाई टेंशन लाइनों के पास लापरवाही का एक और गंभीर उदाहरण है। स्थानीय लोग बच्चों को अकेले न छोड़ने और लोहे की कोई भी वस्तु विद्युत तारों के पास न ले जाने की अपील कर रहे हैं। परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विद्युत विभाग से लापरवाही की जांच कराने की मांग उठ रही है।
