इंदौर के जहरीले पानी से नही थम रह मौत का सिलसिला, उल्टी-दस्त से पस्त 17वीं मौत

इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। मौत का आंकड़ा रविवार तक 16 रहा है तो वही 69 साल के ओमप्रकाश शर्मा की मौत से यह आंकड़ा 17 पहुच गया है। ज्ञात हो कि भागीरथपुरा की पाइप लाइन से दूषित पानी लोगो के घरों तक पहुचा और उसको पीने के बाद 3 सैकड़ा से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पस्त हो गए। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसमें से अब तक 17 लोगो के मौत की खबरे है तो सैकड़ों लोगों को ईलाज हो रहा है।

बेटे से मिलने आया था रिटायर्ड पुलिस कर्मी

जो जानकारी आ रही है उसके तहत 1 जनवरी को रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा को उल्टी-दस्त के कारण एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जांच में उनकी किडनी का खराब होना पाया गया। वे शिव विहार कॉलोनी धार के रहने वाले थे। वे अपने बेटे से मिलने इंदौर आए थे। परिजनों का कहना था कि ओमप्रकाश केवल ब्लड प्रेशर के मरीज थे। दूषित पानी से उनकी किडनी खराब हो गई थी। इसके बाद हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः उनकी मौत हो गई।

दूषित पानी से बीमार हुए 398 मरीजों को किया गया था भर्ती

जानकारी के तहत अब तक कुल 398 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए, जिनमें से 256 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 142 मरीजों का इलाज जारी है। पानी से फैली बीमारी से बचे हाहाकार के बीच प्रभावित क्षेत्र में 4 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने 2354 घरों का सर्वे किया। 9416 लोगों की जांच की गई, जिनमें 20 नए मरीज मिले हैं। जबकि 429 पुराने मरीजों का फॉलोअप लिया गया। क्षेत्र में 5 एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घरों में दवाई एवं पानी को शुद्ध करने वाले पाउडर दवा आदि का वितरण किया जा रहा है।

कोर्ट में रिर्पोट पेश करेगी सरकार

दूषित पानी मामले में शासन मंगलवार को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगा। पानी की जांच के लिए कोलकाता के सांइटिस्ट सेम्पल लेंगे और विस्तृत जांच करेगे। जिससे पूरा मामला दूध का दूघ और पानी का पानी हो सकें। ज्ञात हो कि इंदौर प्रशासन यहां पानी सप्लाई लाइन के मरम्मत कार्य में लगा हुआ है। जिससे लोगो के घरों में साफ-सुथरा पानी सप्लाई बहाल हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *