इंदौर। इंडिगों एयर हवाई सेवा प्रभावित होने से एमपी के इंदौर में भी इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। यात्री न सिर्फ परेशान है बल्कि अपनी यात्रा को पूरा करने के लिए ट्रेन और बस सेवा का उपयोग कर रहे है। जिससे ट्रेन और बसों में यात्रियों की सख्या बढ़ गई है। ज्ञात हो कि इंदौर से हर दिन 90 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती है। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस के अलावा सबसे ज्यादा उड़ाने इंदौर से इंडिगो की होती है। ऐसे में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा उड़ानें इंदौर से ही प्रभावित हो रही है। तीन दिन में इंदौर से 100 से ज्यादा उड़ान निरस्त हुई है या फिर देरी से उड़ाने हो रही है। जिससे पैंसेजर परेशान है।
दूसरे वाहन संचालकों की चांदी
इंडिगो एयर सेवा प्रभावित होने से दूसरी एयरलाइंस कंपनियों और निजी बस आपरेटरों की चांदी हो रही है। इतना ही नही दिल्ली-मुंबई जाने वाली बसों के किराए में मनमानी वृद्धि करने की जानकारी भी सामने आ रही है। तो दूसरी एयरलाइंस कंपनियों का दिल्ली, मुबंई व अन्य शहरों के लिए जाने वाला हवाई सेवाओं के टिकट भी महंगे हो गए है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाने से टिकट मिल पाना मुश्किल हो रहा है।
इंदौर में सबसे ज्यादा हवाई यात्रियों की बढ़ी परेशानी
दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर से इंडिगो एयरलाइंस की सबसे ज्यादा हवाई जहाज दिल्ली-मुबंई आदि के लिए उड़ान भरते है। एक जानकारी के तहत प्रतिदिन इंदौर से 90 हवाई सेवाएं उड़ान भर रही है। जिसमें इंडिगों की सबसे ज्यादा हवाई जहाज इंदौर से रवाना होते है, यही वजह है कि तीन दिनों के अंतराल में सैकड़ा हवाई जहाज या तो उड़ान ही नही भरे या फिर देरी से चल रहे है। जानकारी के तहत हवाई सेवाएं प्रभावित होने के पीछे डीजीसीए के नए नियम लागू होना सामने आ रहा है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नियमों में बदलाव हुआ है। जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि पायलटों को न सिर्फ एक उड़ान पूरी होने के बाद उन्हे रेस्ट का मौका दिया जाए बल्कि नए नियम के अनुसार अब पायलट दो ही लैंडिग ही कर पाएंगे। इसके पहले पायलट 6 लैंडिग कर पाते थें।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
