MP: इंदौर एयरपोर्ट में चूहे काटने के मामले में डॉक्टर पर गिरी गाज

MP News in Hindi -

Indore Airport Rat Bite Case: एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि चूहे के काटने से घायल यात्री के साथ चिकित्सक ने असंवेदनशील व्यवहार किया, हालांकि उनका रवैया अशिष्ट नहीं था। हमने संबंधित अस्पताल को निर्देश दिया है कि इस चिकित्सक को हटाकर हवाई अड्डा परिसर में किसी अन्य चिकित्सक की नियुक्ति की जाए।

Indore Airport Rat Bite Case: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर एक यात्री को चूहे के काटने और चिकित्सक के कथित असंवेदनशील व्यवहार के बाद हवाई अड्डा प्रबंधन ने कड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर तैनात चिकित्सक को हटाने का फैसला किया और कीट नियंत्रण के ठेके वाली निजी एजेंसी पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया।

मंगलवार को इंदौर से बेंगलुरु जा रहे एक पुरुष यात्री को हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में चूहे ने काट लिया। यात्री ने बताया कि चूहा अचानक उनकी पतलून में घुस गया और बाहर निकालने की कोशिश में उनके पैर को काट लिया। यात्री ने रैबीज का इंजेक्शन मांगा, जो हवाई अड्डे के चिकित्सा कक्ष में उपलब्ध नहीं था। इस पर यात्री ने हंगामा किया।

हंगामे के बाद चिकित्सक ने यात्री को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया, जख्म की मरहम-पट्टी की और एंटीबायोटिक टैबलेट दी। हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि चिकित्सक तीसरे पक्ष के निजी अस्पताल से जुड़ा था, जिसके साथ हवाई अड्डे का अनुबंध है। उन्होंने कहा, “चिकित्सक का व्यवहार असंवेदनशील था, हालांकि अशिष्ट नहीं। हमने अस्पताल से कहा है कि इस चिकित्सक को हटाकर दूसरे को नियुक्त किया जाए।” साथ ही, कीट नियंत्रण एजेंसी पर निविदा शर्तों के तहत जुर्माना लगाया गया और साफ-सफाई की जिम्मेदार एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *