भारत का तेजस फाइटर जेट लडाकू विमान क्रैश, दुबई एयर शो में हुआ हादसा

दुंबई। भारत का तेजस फाइटर जेट लडाकू विमान दुबई एयर शो में क्रैश हो गया है। यह हादसा भारतीय समय अनुसार 3.40 बजे हुआ है। यह हादसा तब हुआ जब अल मकतूम एयरपोर्ट पर एयर शो में एक डेमो फ्लाइट पर था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। हादसे में पायलट का अभी पता नही चल पाया है।

वीडियों आया सामने

दुंबई में लड़ाकू विमान क्रैश होने की घटना का वीडियों सामने आ रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि विमान किस तरह से हवा में लहराते हुए जमीन पर आ गिरा है। विमान गिरने के बाद वहां भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए।

बैठाई गई इन्क्वायरी

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है। जिससे दुंबई विमान हादसे के कारणों का पता लग सकें और हादस होने की वजह सामने आने पर जरूरी कदम उठाया जा सकें।

दूसरी बार क्रैश हुआ तेजस

जानकारी के तहत वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में तेज विमान क्रैश हुआ था। यह हादसा तब हुआ था जब विमान से युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल हो गया था और विमान नीचे गिर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *