Railway: आज से चलेंगी ये Special Trains, साथ ही जानें Bharat Gaurav Paryatak पर Update!

Indian Railway Special Trains: आज की खबर गर्मियों में यात्रा करने वाले बहुत से यात्रियों के काम आएगी. Summer Vacation को देखते हुए Indian Railway ने MP, UP, Bihar, Maharashtra के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन अलग अलग तारीखों को चलाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए IRCTC 9 जून को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा.

उत्तर पूर्व रेलवे के रूट पर कुछ ट्रेनें हुई Cancel

गौरतलब है कि, North East Railway के रूट पर इंटरलॉकिंग काम के चलते गोरखपुर जंक्शन से लेकर गोरखपुर कैंट डिवीजन के रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. टाटानगर होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया गया है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आगामी महीनों में चलेंगी कई Special Trains

ट्रेन नंबर 06056 बरौनी-पोत्तनूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलकर धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, रांची, राउरकेला से होते हुए शुक्रवार की सुबह 3:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी.

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल (04606/04605) ट्रेन 2 मई से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को कटरा से जायेगी. वापसी में, यह 5 मई से 2 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रवाना होगी.

जम्मू तवी-बनारस स्पेशल (04610/04609) 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से और 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 04131 कानपूर सेन्ट्रल-एसएमवीबी बेंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जून 2025 तक प्रत्येक रविवार को कानपूर सेन्ट्रल स्टेशन से रात 7:50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना मध्यरात्रि 02:50 बजे, कटनी, जबलपुर, इटारसी तीसरे दिन मंगलवार शाम 18:30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु स्टेशन पहुँचेगी.

ट्रेन नंबर 04132 एसएमवीबी बेंगलुरु-कनकपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 अप्रैल से 04 जून 2025 तक प्रत्येक बुधवार को एसएमवीबी बेंगलुरु स्टेशन से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी दोपहर 12:30 बजे, जबलपुर ,कटनी, सतना व तीसरे दिन शुक्रवार मध्यरात्रि 02:00 बजे कानपूर सेन्ट्रल स्टेशन पहुँचेगी.

ट्रेन नंबर 04026 दिल्ली-रक्सौल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 08 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से 23.05 बजे रवाना होकर गाजियाबाद से 23.54 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद बरेली ,सीतापुर,गोरखपुर से 14.10 बजे तथा नरकटियागंज से 17.25 बजे छूटकर रक्सौल 19.00 बजे पहुँचेगी.

ट्रेन नंबर 04025 रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर,सीतापुर ,बरेली ,मुरादाबाद, गाजियाबाद से 16.50 छूटकर दिल्ली 17.45 बजे पहुँचेगी.

निरस्त रहेंगी यह Trains

गाड़ी संख्या 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई व 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 03 मई 2025

गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 01, 02 और 04 मई व 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई

ट्रेन नंबर 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल व 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025

ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 03 मई 2025 व 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई तक

ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस व 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 01 मई 2025

ट्रेन नंबर 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 03 मई 2025व 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 01 मई 2025

ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 30 अप्रैल व 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई 2025

Bharat Gaurav Paryatak Train Shedule:

IRCTC (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून 2025 को Indore से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशन से भी गुजरेगी, जिससे भोपाल मंडल के यात्रियों को लाभ प्राप्त होगा. यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए गंतव्य को जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों का भव्य दर्शन कराया जाएगा.

Tirupati Balaji, Rameshwaram हैं शामिल

गौरतलब है की यह सफर कुल 09 रातों/10 दिनों का होगा. जिसमें आंध्र प्रदेश के Tirupati balaji, तमिलनाडु के Rameshwaram, Madurai, Kanyakumari व केरल के त्रिवेन्द्रम शामिल है.

कितना लगेगा किराया

अब सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दें कि, 18000 प्रति व्यक्ति स्लीपर का किराया होगा तो वहीं 3rd AC का किराया 29,500 प्रति व्यक्ति लगेगा और 38,500 प्रति व्यक्ति 2nd AC में लगेगा. किराया तो आपने जान लिया इसके बाद आपको यह भी पता चल ही गया होगा की यह यात्रा कितनी किफायती के साथ साथ वृहद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *