Indian Railway RailOne App: भारतीय रेलवे भी डिजिटल इंडिया को नई दिशा देने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर, बिलासपुर और रायपुर मंडलों ने यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बुकिंग कार्यालयों में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है. गौरतलब है कि, इसका मुख्य उद्देश्य नवीनतम लॉन्च किए गए ‘RailOne’ App को लोकप्रिय बनाना है, जो भारतीय रेलवे का आधिकारिक सुपर ऐप है.
ट्रेनों से जुड़ी हर एक चीज यहाँ मिलेगी
अब आपको बता दें इस ऐप के माध्यम से ट्रेनों से जुड़ी लगभग हर डिजिटल सेवा अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. मतलब साफ है कि अब आपको कई ऐप रखने की जरूरत भी नहीं होगी. जी हां इसके माध्यम से कोई भी टिकट बुक करें, किसी भी ट्रेन को ट्रैक करें, खाना ऑर्डर करें, शिकायत दर्ज करें या रिफंड पाएं. सब कुछ एक क्लिक में होगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्टेशनों पर डिजिटल डिस्प्ले, यात्री संपर्क कार्यक्रमों और प्रचार बैनरों के माध्यम से ऐप की विशेषताओं को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है. ‘रेलवन’ ऐप का उद्देश्य यात्रियों को लंबी कतारों से मुक्त करना है.
एक एक करके जानिए क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी
UTS Ticket Booking (यूटीएस टिकट बुकिंग) – आर-वॉलेट का उपयोग करने पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
Live Train Tracking System (लाइव ट्रेन ट्रैकिंग)- ट्रेन की वास्तविक समय की स्थिति अब आपके मोबाइल पर सीधे मिलेगी.
E-Catering & Food Order (ई-कैटरिंग और फूड ऑर्डर) – आपको यह भी बताते चलें अगर आप ट्रेन में घर का खाना लेकर नहीं गए हैं तो आपको इसी ऐप के माध्यम से पसंदीदा भोजन सीधे आपकी सीट पर मिलेगा.
PNR Status (पीएनआर स्टेटस और टिकट मैनेजमेंट)- बुकिंग, कैंसिलेशन और रिफंड की सुविधा भी यहाँ मौजूद होगी.
Railway Complain (रेलवे शिकायत एवं सुझाव पोर्टल) – इसके ही माध्यम से शिकायत दर्ज करना हुआ आसान
Platform Ticket (प्लेटफॉर्म टिकट), Genral Ticket अनारक्षित टिकट और स्थानीय ट्रेन सेवाओं की बुकिंग
ट्रेन अलर्ट और नोटिफिकेशन की सुविधा मिल जाएगी
