Railway: भारत से इन पड़ोसी देशों तक जाती है Trains? जानें क्या कागजात हैं जरूरी

भारत के बाहर यानी विदेश यात्रा का दिमाग में जब ख्याल आता है तो फ्लाइट का नाम दिमाग में आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ पड़ोसी देशों तक आप ट्रेन से भी जा सकते हैं? जी हां यह ट्रेन यात्रा न केवल किफायती है, बल्कि सफर के दौरान प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने का बेहतरीन मौका भी होता है. इतना ही नहीं इंडियन रेलवे लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और इसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट भी शामिल हैं.

यहाँ के लिए चल रही हैं ट्रेनें

गौरतलब है कि वर्तमान में भारत से नेपाल और बांग्लादेश तक ट्रेन सेवाएं मौजूद हैं, जबकि पाकिस्तान के साथ पहले ट्रेनें चलती थीं. इसके अलावा 6 से 7 और देशों के साथ रेलवे प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है. इन देशों तक ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट के साथ पासपोर्ट और वीजा जैसे जरूरी दस्तावेज दिखाने पड़ते हैं.

नेपाल जानें के लिए

नेपाल जाने वालों के लिए सबसे सुविधाजनक रूट बिहार का जयनगर रेलवे स्टेशन है, जो मधुबनी जिले में स्थित है. यहां से ट्रेन सीधे जनकपुर स्थित कुर्था रेलवे स्टेशन तक जाती है. इसके अलावा बिहार का रक्सौल जंक्शन भी नेपाल का मुख्य प्रवेश द्वार माना जाता है. पांच प्लेटफॉर्म वाला यह स्टेशन भारत और नेपाल को जोड़ने वाला अहम रेलवे लिंक है. इस मार्ग से हजारों लोग रोजाना आवाजाही करते हैं.

बांग्लादेश जानें के लिए

कोलकाता और ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस भारत-बांग्लादेश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन थी. यह हफ्ते में छह दिन चलती थी और लगभग 375 किलोमीटर की दूरी तय करती थी. दोनों देशों के बीच यह रेलवे संपर्क 43 साल बाद बहाल हुआ था. कोलकाता से ढाका पहुंचने में इस ट्रेन को करीब 9 घंटे लगते थे. इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए वैध बांग्लादेशी वीजा दिखाना जरूरी था. बांग्लादेश में तनाव के चलते फिलहाल यह सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा बंधन एक्सप्रेस भी भारत-बांग्लादेश के बीच चलती थी. यह ट्रेन कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना शहर तक सप्ताह में एक बार सेवा देती थी.

पाकिस्तान जानें के लिए

भारत और पाकिस्तान के बीच कभी दो महत्वपूर्ण ट्रेनें चला करती थीं. समझौता एक्सप्रेस- यह ट्रेन दिल्ली के अटारी जंक्शन से शुरू होकर लाहौर जंक्शन (पाकिस्तान) तक जाती थी. थार लिंक एक्सप्रेस- यह ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से शुरू होकर कराची छावनी (पाकिस्तान) तक जाती थी. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद 9 अगस्त 2019 से इन दोनों सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.

इन देशों में जायेगी भविष्य में ट्रेन

इंडियन रेलवे सिर्फ वर्तमान सेवाओं पर ही नहीं, बल्कि भविष्य की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी पर भी काम कर रहा है. भारत और भूटान को जोड़ने के लिए नया रेल मार्ग प्रस्तावित है. मणिपुर से म्यांमार तक रेल परियोजना पर कार्य जारी है. मणिपुर से वियतनाम को जोड़ने वाली योजना पर भी काम हो रहा है.

नई दिल्ली से चीन के कुनमिंग तक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. भारत-थाईलैंड को जोड़ने वाला रेल मार्ग भविष्य में शुरू हो सकता है. यदि बर्मा रेल मार्ग बनता है, तो यह भारत को सीधे मलेशिया और सिंगापुर से भी जोड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *