ट्रेन यात्रा में TTE हर समय भी नहीं चेक कर सकता टिकट! इसका टाइम है फिक्स्ड

Indian Railway News: इंडियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. जहाँ हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. लोगों के बीच रेल का सफर काफी लोकप्रिय और किफायती है. रेलवे ने यात्री सुविधा से संबंधित कुछ नियम बनाएं हैं, जिनका पालन करना रेलवे अधिकारियों और रेलवे यात्रियों दोनों के लिए अनिवार्य है. आज हम आपको रेलवे के TTE यानी टिकट चेक करने के नियम के बारे में बताएंगे.

दरअसल TTE किसी भी समय आकर आपका टिकट यात्रा के दौरान चेक नहीं कर सकता है. जी हां TTE किस समय आपका टिकट चेक कर सकता है और किस समय आपका टिकट चेक नहीं कर सकता है. इसके लिए रेलवे ने नियम बनाए हुए हैं. चलिए जानते हैं…

आखिर किस समय TTE टिकट चेक कर सकता है

Railway के नियमानुसार, यात्रा के दौरान TTE केवल दिन में ही यात्रियों का टिकट चेक कर सकता है. TTE रात में 10 बजे के बाद यात्रियों का टिकट चेक नहीं कर सकता है. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच TTE यात्रियों का टिकट चेक नहीं कर सकता है. इस समय को छोड़कर TTE किसी भी समय पर यात्रियों का टिकट चेक कर सकता है..

10 के बाद यात्रा शुरू हुई तब कर सकता है चेक

अब एक शर्त यह आती है कि अगर कोई यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में चढ़ता है, तो ऐसी स्थिति में TTE यात्री से टिकट मांग सकता है. रेलवे का यह नियम यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जिससे यात्री रात के समय में आराम से सो सकें. ऐसे में TTE रात में किसी भी यात्री को जगाकर उनसे टिकट नहीं मांग सकता है.

रेलवे TTE की कहां करें शिकायत?

अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है की अगर TTE आप से आपकी यात्रा के दौरान रात में टिकट मांगता है और आपकी नींद को खराब करता है, तो आप TTE की शिकायत कहाँ कर सकते हैं और कैसे तो आपको बताएं अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके उस TTE की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *