Train के Sleeper टिकट पर लीजिए AC का मजा, ऐसे करें Ticket Book!

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Indian Railway Train Ticket Rules: Indian Railways ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए Waiting List टिकट पर ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम को और आसान कर दिया है. गौरतलब है कि, रेलवे बोर्ड के नए नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आपकी बुक की गई श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है लेकिन उच्च श्रेणी में सीट खाली है, तो आपका टिकट बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने आप अपग्रेड कर दिया जाएगा. हालांकि, यह अपग्रेड अधिकतम दो स्तर तक ही सीमित रहेगा. आपको बताएं रेलवे की यह योजना 2006 से लागू है, लेकिन अब इसे और स्पष्ट दिशा-निर्देशों के साथ लागू किया गया है..

क्यों लांच की गई ये स्कीम

अक्सर ट्रेन के Upper Class Coaches जैसे 1st AC, 2nd AC अपने महंगे किराए के कारण कई बार खाली रह जाते हैं. ऐसे में इन बर्थ के खाली रह जाने के कारण रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ता था. इसके बाद काफी सोच-विचार करके रेलवे ने इस Auto Upgrade Scheme को लॉन्च किया, जिसमें अपर क्लास में कोई बर्थ खाली रह जाने पर एक क्लास नीचे वाले पैसेंजर को उस क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है.

इस तरह काम करता है यह सिस्टम

गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत मान लीजिए एक ट्रेन के फर्स्ट एसी में 4 सीट खाली है और सेकेंड एसी में 2 सीट खाली है, तो सेकेंड एसी के कुछ पैसेंजर्स का टिकट अपग्रेड कर उन्हें फर्स्ट एसी में डाल दिया जाएगा और सेकेंड एसी में थर्ड एसी के पैसेंजर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा. इसके बाद थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हो जाएंगी, जिसमें थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को जगह मिल जाएगी. इस तरह से ट्रेन के किसी कोच की बर्थ खाली नहीं जाएगी.

टिकट बुकिंग के समय करना होगा ये काम

अब आपको यह बता दें की इसका फायदा आप कैसे उठा सकते हैं तो आपको टिकट बुक करते समय IRCTC में एक ऑप्शन में आता है कि क्या आप अपने टिकट पर ऑटो अपग्रेड के लिए तैयार हैं. अगर आप हां का ऑप्शन चुनते हैं तो आपका टिकट अपग्रेड होगा और नहीं चुनते हैं तो नहीं होगा. अगर पैसेंजर कोई ऑप्शन नहीं चुनता है, तो इसे हां माना जाएगा.

PNR में बदलाव होगा?

अब आपके जेहन में अपने PNR को लेकर भी सवाल आ रहा होगा तो आपको बता दें कि, किसी पैसेंजर का टिकट अपग्रेड होने पर उसके PNR में कोई बदलाव नहीं होता है. अपनी यात्रा से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी के लिए वह अपने मूल PNR का ही इस्तेमाल करेगा. वहीं, अगर टिकट अपग्रेड होने के बाद वह अपनी टिकट कैंसिल कराता है, तो उसे अपने मूल टिकट के हिसाब से रिफंड मिलेगा, न कि अपग्रेडेड क्लास के हिसाब से.

2025 में नया नियम शुरू हुआ!

यह भी बताते चलें कि, इसके अलावा रेलवे ने मई 2025 से एक नया नियम भी लागू किया है जिसके तहत वेटिंग टिकट रखने वाले यात्री अब रिज़र्व्ड कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे. वे केवल जनरल कोच में यात्रा कर सकते हैं. नियम तोड़ने पर AC में 440 रुपये और Non-AC में 250 रुपये का जुर्माना और साथ ही बोर्डिंग से अगले स्टेशन तक का किराया वसूला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *