Indian Railway News: ट्रेन में यात्रा शुरू करते ही यात्री को अपने सामान की सुरक्षा को लेकर गंतव्य स्थान पहुँचने तक टेंशन बना रहता है. गौरतलब है कि, ट्रेनों के अंदर और रेलवे स्टेशनों पर कई गैंग सक्रिय हैं, जो भिन्न-भिन्न तरीके अपना कर यात्रियों का कीमती सामान उड़ाने की फिराक में रहते हैं. चाहे आपकी दूरी लंबी हो या पास का सफर, ऐसे गिरोह घात लगाए बैठे रहते हैं.
जूलरी और मोटी रकम लेकर चलते हैं लोग
देश में हर रोज तककरीबन 14 हजार यात्री ट्रेनें चलती हैं. जिसमें एवरेज ढाई करोड़ लोग प्रति दिन सफर करते हैं. इतना ही नहीं कई यात्री तो अपना जूलरी समान भी लेकर चलते हैं तो वहीँ कुछ लोगों के पास काम के लिए मोटी रकम भी होती है. इस बीच कितने ही सुरक्षा के उपाय हों ये गैंग अपना काम करने में सफल हो जाते हैं. इसलिए ट्रेन में सफर करते समय सावधान रहना जरूरी है.
दिल्ली रेलवे पुलिस ने धर दबोचे गैंग के चार सदस्य
आपको बताएं दिल्ली की Railway Police ने इस हफ्ते बिहार के एक ऐसे गिरोह के 4 सदस्यों को धर दबोचा, जो रेलवे स्टेशन पर बैग उठाकर चल बनते थे. इतना ही नही ये अपने साथ काला या नीला बैग लेकर चलते थे. अगर ट्रेन से उतरते या चढ़ते समय अगर किसी यात्री का ऐसा ही बैग दिख गया तो वहां अपना बैग रख देते. पैसिंजर के बैग को उठाकर भीड़ में घुम हो जाते हैं. यह गिरोह 3 जुलाई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन के कोच से एक साथ पांच बैग चोरी कर ले गए तो हड़कंप मचा.
ऐसे यात्री को बनाते हैं अपना निशाना
Ghaziabad Railway Police ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा, जो ऐसे पैसेंजर को निशाना बनाते थे, जो अपने सामान का ज्यादा ध्यान दे रहे होते थे. गिरोह के सदस्य को इससे अंदाजा लग जाता था की यह यात्री कीमती सामान ले जा रहा है. फिर 5 सदस्यों वाला गिरोह यात्री को घेर लेता था, जिसके बाद बैग या सूटकेस को काट कर सामान उड़ा लेता था. गैंग के सदस्य प्लानिंग के साथ ट्रेन में जनरल टिकट लेकर चढ़ते थे. पुलिस ने बताया कि इनसे 16 लाख की जूलरी बरामद की गई.
5 बैग चोरी होने से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि, हरियाणा का एक गिरोह UP की ट्रेनों में वारदात करता था. GRP ने इसे रामपुर में पकड़ा. इस गैंग के सदस्य ट्रेन के अलग-अलग डिब्बों में चढ़कर यात्री के पहनावे को चेक करते थे. इसके बाद सभी सदस्य एक साथ आते और अच्छे कपड़े पहने हुए यात्री को घेर लेते थे. इसके बाद इसके बैग या सूटकेट को काट कर कीमती सामान उड़ा ले जाते थे. और अगले स्टेशन पर उतर जाते फिर अपनी कार मंगवा कर फरार हो जाते थे. इनसे भी काफी जूलरी मिली.
AC Coach के यात्रियों को भी बनाते हैं निशाना
बिहार और यूपी में ऐसे बहुत सी गैंग सक्रिय है और बहुत सी गैंग पकड़ी भी गई है, इनके निशाने पर AC Coach रहते थे. पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा महंगा सामान और मोटी रकम पर हाथ साफ करने के लिए वो AC डिब्बे में चढ़ते थे. साथ ही बिहार में बीते साल एक लूटपाट करने वाला गैंग भी मिला, जो लंबी दूरी की नॉन स्टॉप ट्रेनों में चढ़ कर महिलाओं से जूलरी लूटता था. दो साल पहले दिल्ली के सुल्तानपुरी का एक गिरोह धनबाद में पकड़ा गया, जो जेबतराशी से लेकर बैग-सूटकेस चोरी करने के औजार लेकर चलता था. गैंग के मेंबर काम हो जाने के बाद रास्ते में उत्तर जाते थे.
भोजन में मिला देते हैं बेहोशी की दवा
दरअसल, ट्रेन में अक्सर लंबे सफर में लोग आपस में बातचीत करने लगते है. और धीरे-धीरे आपस में काफी घुलमिल जाते हैं. फिर एक-दूसरे को कोल्ड ड्रिंक, चाय और बिस्किट समेत खाने की कई चीजें साझा करते लगते हैं. इसका फायदा जहरखुरानी यानी खीने-पीने की चीजों में नशीली या बेहोशी की दवा देने वाले गैंग उठाते हैं. ऐसी ही एक पिछले महीने की कहानी है जो पिछले महीने यूपी के जौनपुर में एक बुजुर्ग मुंबई से लौट रहे थे. रास्ते में ऐसे ही गिरोह ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. जी हाँ सूटकेस, कैश और गोल्ड चेन लेकर फरार हो गए. इस तरह की वारदात अक्सर सामने आ जाती हैं.
Railway Police ने की अपील
Delhi Railway Police DCP के.पी. एस मल्होत्रा ने यात्रियों को सफर के दौरान सतर्क रहने और अपने सामान की सुरक्षा करने की अपील करते हुए कई अहम सुझाव दिए. DCP ने कहा कि सफर के समय अपने सामान पर हमेशा नजर रखें और बिल्कुल भी लावारिस न छोड़ें. हमेशा लॉक करने वाले बैग को लेकर चलें. खास रंग, निशान और स्पष्ट लेवल हो तो ज्यादा अच्छा है. किसी भी अनजान शख्स से कोई भी खाने-पीने की चीज ना लें. मदद की जरूरत पर सीधे रेल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.