Indian Passengers Standing Chatting Thailand Flight Viral Video: थाईलैंड की एक फ्लाइट में भारतीय यात्रियों द्वारा दिखाई गई अनुशासनहीनता पर एक सोशल मीडिया यूजर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस फ्लाइट में सफर कर रहे अंकित कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिखा रहे हैं कि कैसे यात्री फ्लाइट में खड़े होकर आपस में बातें कर रहे हैं और खाना खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फ्लाइट के अंदर कुछ ऐसी चीजें हो रही थीं, जिन्हें वह सही नहीं मानते। वीडियो में अंकित कुमार ने फ्लाइट के केबिन में जाकर दिखाया कि कई यात्री खड़े होकर गपशप कर रहे थे, जबकि विमान अभी भी हवा में था।
फ्लाइट को बना दिया लोकल ट्रेन
उनका कहना है, “भारतीयों की आदत है कि वे हर जगह खुद का अनादर करते हैं। उन्होंने फ्लाइट को लोकल ट्रेन या बस बना दिया है। वे खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं, जबकि विमान अभी उतरा भी नहीं है, वह अभी हवा में ही है।
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में अगले 10 दिनों का मौसम
स्टाफ के मना करने के बाद भी लोग नहीं बैठे
अंकित कुमार ने वीडियो में बताया कि फ्लाइट के केबिन क्रू ने बार-बार उन यात्रियों से अपनी सीट पर वापस जाने की अपील की, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। आपको बता दें कि स्टाफ के मना करने के बाद भी वे लोग टस से मस नहीं हुए और खड़े होकर आपस में बातें करते रहे और खाना खाते रहे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं और इसे अब तक 26,000 से ज्यादा लाइक और 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
वीडियो पर हजारों रिएक्शन आए |
वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भारतीय यात्रियों के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “फिर साबित हुआ, पैसे से विनम्रता नहीं आती!” दूसरे यूजर ने कहा, “भारतीयों को पहले सभ्य शिष्टाचार सीखने की जरूरत है, फिर सामान्य लोगों के बीच जाना चाहिए। मैं भी भारतीय हूं लेकिन मुझे पता है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है लेकिन कुछ लोग अलग ही स्तर पर होते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारत में ज्यादातर लोगों को शिष्टाचार का ज्ञान नहीं है।
🚨 Thailand Greets Its 2 Millionth Indian Tourist Of 2024 Setting New Records For Travel Growth.
— Bharat Tech & Infra (@BharatTechIND) December 18, 2024
Meanwhile Some 🤡 pic.twitter.com/QT0dJb4JaF