मध्यप्रदेश की बहू बनेगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, जाने किससे होने वाली है शादी

इंदौर। एमपी का इंदौर इन दिनों दुनिया भर के महिला खिलाड़ियों से सुस्ज्जित है, तो इन खिलाड़ियों में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी देश के लिए खेल रही है। उनके खेल के साथ ही अब उनकी शादी को लेकर भी चर्चा होने लगी है, क्योकि उनके मंगेतर ने शादी को लेकर ऐलान कर दिया है। दरअसल इंदौर निवासी फिल्म निर्देशक और गायक पलाश मुछाल से जल्द ही क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी होने वाली है और वे इंदौर की बहू बन जाएगी। यह जानकारी खुद उनके मंगेतर पलाश ने इंदौर के कार्यक्रम में दिए है।

5 सालों से कर रहे डेट

जो जानकारी आ रही है उसके तहत गायक पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना एक-दूसरे को 5 सालों से डेट कर रहे है। करीब एक साल पहले पलाश की बहन पलक की शादी हुई थी, तभी स्मृति और पलाश की सगाई भी हुई थी। अब दोनों परिवार इस रिश्ते को वैवाहिक बंधन में जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

इन दिनों इंदौर में है स्मृति मंधाना

ज्ञात हो कि महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों इंदौर में ही हैं। वे यहां चल रहे वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच एक महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। पलाश ने कहा कि वे स्टेडियम जाकर भारतीय टीम और विशेषकर स्मृति का मनोबल बढ़ाएंगे।

राजू बैंड वाला’ फिल्म का पलाश कर रहे निर्देशन

पलाश मुछाल वर्तमान में अपनी नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म बैंड बजाने वालों के जीवन, उनके संघर्ष और उनकी भावनाओं पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता चंदन रॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बालिका वधू फेम अविका गौर नायिका हैं। पलाश ने बताया कि इस फिल्म में कई बड़े सितारे कैमियो रोल में नजर आएंगे और यह फिल्म बैंड उद्योग को एक श्रद्धांजलि होगी।

जाने कौन है भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना

मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई, महाराष्ट्र में स्मिता और श्रीनिवास मंधाना के घर एक मारवाड़ी हिंदू परिवार में हुआ है। उनके पिता एक रासायनिक वितरक के रूप में काम करते थे, जबकि उनकी माँ एक गृहिणी। जब वह दो साल की थीं, तो उनका परिवार महाराष्ट्र के सांगली के एक उपनगर माधवनगर में चला गया, यहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने सांगली में चिंतामन राव कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *