Site icon SHABD SANCHI

iPhone 15 खरीदने के लिए बावले हो गए इंडियन बायर्स! Apple Store के बाहर बीती रात से लाइन लगाए खड़े रहे

iPhone 15 Sale Start

iPhone 15 Sale Start

भारत में 22 सितंबर से iPhone 15 की सेल शुरू हो गई. मुंबई और दिल्ली के Official Apple Store सुबह 8 बजे से ही खुल गए जो अमूमन 11 बजे खुलते हैं.

ऐसा पहली बार हो रहा है कि लॉन्च होने के साथ ही Made In India iPhone मार्केट में मिलने लगे हैं. एक तो iPhone के प्रति भारतीय ग्राहकों का अटूट प्रेम और दूसरा Made In India iPhone 15 का भयंकर क्रेज ने लोगों को बावला कर दिया। iPhone 15 की सेल शुरू हुई 22 सितंबर से लेकिन बायर्स एक दिन पहले से मुंबई और दिल्ली के ऑफिशियल Apple Store में लाइन लगाकर खड़े हो गए.

अमूमन Apple Store के शटर सुबह 11 बजे खुलते हैं लेकिन iPhone 15 की सेल के पहले दिन स्मार्टफोन खरीदने वालों का हुजूम देखकर स्टोर मालिकों ने सुबह 8 बजे स्मार्टफोन बेचने शुरू कर दिए.

कई ग्राहकों की Made In India iPhone 15 के लिए इस कदर दीवानगी है कि वे 21 सितंबर की दोपहर से ही स्टोर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. एक बंदा सबसे पहले iPhone खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई आया और सुबह से लाइन में लग गया.

एक्टर आर माधवन ने iPhone 15 लेने पर पोस्ट किया

iPhone 15 की सेल शुरू होने की ख़ुशी सिर्फ इंडियन को नहीं है, बल्कि US, चाइना, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की जनता भी बराबर गदर काटे हुए है. वहीं सेलेब्स भी अपने iPhone 15 को लेकर भयंकर एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर R. Madhvan ने भी X में पोस्ट करते हुए iPhone 15 खरीदने पर ख़ुशी जाहिर की, उन्होंने लिखा

”मिल गया. Made In India iPhone 15 खरीदकर गर्व और उत्साहित महसूस कर रहा हूं”

चाइना में भी Apple के इंडियन दीवाने

BKC Mumbai स्टोर में Apple फैंस का क्रेज

दिल्ली के Citywalk Mall का दृश्य

अच्छी खबर ये है कि इस बार iPhone खरीदने के लिए किडनी बेचने, बॉयफ्रेंड को गिरवी रखने, जमीन के कागज घर से गायब करने जैसी खबरें सुनने को नहीं मिल रही हैं.

iPhone 15 Specifications जानने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version