INDIA VS NEW ZEALAND: 12 साल बाद भारत बना CHAMPION, किवियों को 4 विकेट से दी मात!

न्यूजीलैंड द्वारा दिए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया (INDIA VS NEW ZEALAND) को मजबूत शुरुआत दी

DUBAI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड (INDIA VS NEW ZEALAND) को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहा है। इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बन गई है। पिछले एक साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया द्वारा जीता गया यह दूसरा खिताब है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी जमी

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया (INDIA VS NEW ZEALAND) को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद भारत को तीन झटके लगे। लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए विजयी रन रवींद्र जडेजा ने बनाए।

यह भी पढ़ें- CHAMPIONS TROPHY के बाद JASPRIT BUMRAH IPL से भी होंगे बाहर? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

INDIA VS NEW ZEALAND के बीच फाइनल की जंग

इससे पहले, दुबई में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच सकी। विपक्षी टीम (INDIA VS NEW ZEALAND) की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज डेरिल मिशेल रहे। जिन्होंने 101 गेंदों पर 63 रन बनाए। मिशेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली। विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई। लेकिन दोनों के आउट होते ही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई। भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवर के बीच कसी हुई गेंदबाजी की। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे

भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने पूरे मैच का रुख बदल दिया। हार्दिक पांड्या ने कहा, “ICC टूर्नामेंट जीतना हमेशा शानदार होता है। मुझे 2017 बहुत करीब से याद है, मैं उस समय इसे खत्म नहीं कर पाया था। यहां ऐसा करके मैं बहुत खुश हूं। केएल शांत था, उसने सही समय पर मौके का फायदा उठाया। उसके पास अपार प्रतिभा है, कोई भी उसके जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *