तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे India vs New Zealand 5th T20I में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। सीरीज पहले ही 3-1 से भारत के पक्ष में है, लेकिन वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी इस रोमांचक टी20 सीरीज का आज आखिरी पड़ाव है। भारतीय टीम इस समय सीरीज में अजेय बढ़त बनाए हुए है, हालांकि पिछले मुकाबले में विशाखापत्तनम में मिली 50 रनों की हार ने टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर किया था। आज के मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय साफ किया कि ओस (Dew) की भूमिका को देखते हुए और खुद को कठिन परिस्थितियों में परखने के लिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना है।
संजू सैमसन की वापसी और घरेलू मैदान का जोश
तिरुवनंतपुरम के दर्शकों के लिए आज का दिन बेहद खास है। टॉस के दौरान कप्तान सूर्या ने जैसे ही स्थानीय हीरो संजू सैमसन के खेलने की पुष्टि की, पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा। संजू के साथ-साथ ईशान किशन और अक्षर पटेल की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। टीम इंडिया अपनी बैंच स्ट्रेंथ को वर्ल्ड कप से पहले पूरा मौका देना चाहती है ताकि कॉम्बिनेशन को लेकर कोई कसर न रहे।
पिच और परिस्थितियों का आकलन
ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच को लेकर ग्राउंड्समैन का कहना है कि यह विकेट पूरे 40 ओवर तक एक समान व्यवहार करेगी। हालांकि, केरल के इस तटीय इलाके में शाम के समय ओस एक बड़ा फैक्टर होती है। इसके बावजूद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के बजाय बोर्ड पर रन टांगना बेहतर समझा है। यह रणनीति विशेष रूप से अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अपनाई गई है।

न्यूज़ीलैंड की टीम में बड़े बदलाव
दूसरी ओर, मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली कीवी टीम ने आज के मैच के लिए चार बड़े बदलाव किए हैं। फिन एलन, जिमी नीशम, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी से न्यूज़ीलैंड का आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है। सैंटनर ने माना कि हालांकि ओस शायद उतनी ज्यादा न हो, लेकिन उनके गेंदबाजों के पास भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की पूरी क्षमता है।
वर्ल्ड कप की तैयारियों का अंतिम चरण
अगले महीने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत का आखिरी आधिकारिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है। ऐसे में तिलक वर्मा को फिलहाल बाहर रखा गया है, लेकिन अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवाओं पर फिनिशर की भूमिका निभाने का बड़ा दारोमदार होगा।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
