भारत ने पाकिस्तान से आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) की मांग की थी. यानी यहाँ उसपर मुक़दमा चलाने के लिए भारत को सौंप देने को कहा था. इस मांग पर पकिस्तान का अब जवाब आया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि उनका भारत-पकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय प्रत्यार्पण नहीं है.
पकिस्तान का इनकार
सईद (Hafiz Saeed) साल 2008 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. समंदर के रास्ते मुंबई में घुसे लश्कर-ए तैयब के दस आतंकी ने शहर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुरे देश को मातम में डुबो दिया था. होटल ताज,ओबेरॉय होटल,नरीमन हाउस,और छत्रपति शिवजी टर्मिनल जाकर कई मासूम लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद चार दिनों तक मुंबई बंद रहा था,चौबीस घंटे तक पूरा शहर गोलियों की थर्राहट से गूँजता रहा था. इसा क्रूर हमला में 166 लोगों की जान गई थी.
फिलहाल हाफीज सईद (Hafiz Saeed) पकिस्तान की जेल में बंद है. साल 2019 में उसे गिरफ्तार किया गया था. उस पर कई आतंकी हमलों में होने का दवा किया गया था. उस पर कई आतंकी हमलों के लिए फंडिंग करने का भी आरोप है.
भारतीय विदेश मामंत्रालय के प्रवक्ता अरबिंदम बागची ने 29 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, “हफीज सईद सईद भारत में कई मामलों में वांटेड है. उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकी घोषित किया हुआ है। हमने दस्तावेजों के साथ पकिस्तान सरकार को अनुरोध किया है कि वो भारत को हाफिज सईद सौंप दे. ताकि वो यहाँ के कुछ मुकदमों में पेश हो सके. हमने उन सभी मुद्दों को पक्किस्टग्गां सरकार के सामने रखा है जिसमे आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफीज सईद भारत में वांटेड है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच का जवाब, “पकिस्तान को भारत भारतियों अधिकारियों से एक अनुरोध पात्र मिला है, जिसमे तथा कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में हाफीज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की गई है. मगर यहाँ देने वाली बात बाई है की भारत और पकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि नहीं है.
क्या सच में हाफीज सईद जेल में है?
हफीज सईद (Hafiz Saeed) इस वक्त कथित तौर पर जेल में बंद है. हालांकि,कई मीडिया रिपोर्ट्स और यहाँ तक कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट भी खुलासा कर चुके हैं की सईद जेल में नहीं ह्नै, वो अपने घर में ही है. एक समय में पाकिस्तानी मीडिया में छाये रहने वाले हाफिज सईद आज लाइमलाइट से दूर हैं.आतंकी सईद को पिछले 4 वर्षों से किसी भी पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं दिखे हैं. 2017 में पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय दवाब के चलते हाफिज सईद के संगठन के खिलाफ मुहीम चलाने को मजबूर होगया था. उसे हाउस अरेस्ट में रखा गया था. हालाँकि, नवंबर 2017 में लाहौर हाईकोर्ट ने हाफिज सईद को हाउस अरेस्ट में रखने का समय बढ़ाने से इंकार कर दिया था. 2018 में संयुक्त राष्ट्र ने हाफीज सईद के संगठन को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था. संयुक्त राष्ट्र के एक्शन के बाद 2019 में पकिस्तान काउंटर टेररिजम डिपार्टमेंट ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
हाफीज सईद (Hafiz Saeed) का बेटा लड़ेगा चुनाव
अरिंदम बागची का ये बयान हाफीज सईद समर्थित राजनीतिक पार्टी के चुनाव में उतरने की घोषणा के बाद आया है. खबर है कि पकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग से हाफीज़ का बेटा तल्हा सईद भी चुनावी दौर में शामिल है. वो पकिस्तान नेशनल असेंबली के निर्वाचन क्षेत्र NA- 127, लाहौर से चुनाव लड़ेगा। कहा जाता है कि हाफीज सईद के बाद तल्हा सईद लश्कर-ए-तैयबा में बड़े पद पर काम करता है.