Site iconSite icon SHABD SANCHI

क्रिकेट में पहली बार भिड़ेंगी भारत और अमेरिका की टीमें, चौंका देगी अमेरिकी टीम की ये खास बात

T20 World CupT20 World Cup

T20 World Cup

इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका और भारत के मुकाबले का अब तक कोई इतिहास नहीं है। बल्कि हॉकी के मैदान में दोनों देशों के बीच एक यादगार मैच खेला गया था। दोनों देशों की हॉकी टीम 92 साल पहले 11 अगस्त 1932 को लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में भिड़ी थीं। तब भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया था।

आज टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और भारत क्रिकेट के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में पहली बार उतरी अमेरिका की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। पहले कनाडा को हराया और फिर पाकिस्तान को मात दी।

भारत के खिलाफ उतरने वाली अमेरिकी टीम की खास बात यह भी है कि इसमें 8 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं। इनमें कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवल्कर और निसर्ग पटेल शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान मूल के भी दो खिलाड़ी अली खान और शयान जहांगीर हैं।

इसे भी पढ़ें : इंदौर में नाबालिग बेटी के आत्महत्या करने पर माता-पिता को जेल, सुसाइड नोट में बताई थी ख़ुदकुशी की वजह

लीग राउंड में यह भारत का तीसरा मुकाबला है। इसके पहले भारतीय टीम दो मैच जीत चुकी है। भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है। यदि भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ होने जा रहे मैच को जीत लेती है, तो सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। सुपर-8 राउंड में क्वालिफाई करने के लिए यही समीकरण अमेरिका के लिए भी है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version