IND VS PAK के मैच में तगड़ी सिक्योरिटी, खालिस्तानी हमला कर सकते हैं!

IND VS PAK World Cup 2023

IND VS PAK World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में कल IND vs PAK का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में पहुंचेंगे। जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए हैं. अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया को खालिस्तानी आतंकियों से धमकी मिली है.

खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा बड़ा दी गई है. गुरुवार (12 अक्टूबर) की शाम भारतीय टीम के खिलाडियों को तगड़ी सुरक्षा के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नर्मदा होटल तक लाया गया.

बताया गया है कि खिलाडियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. भारतीय खिलाडियों का सुरक्षा तंत्र पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया गया है. पहले सुरक्षा में सिर्फ दो PCR वैन लगाई जाती थीं, लेकिन अभी पुलिस के आलाधिकारीयों से लेकर सैकड़ों सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. टीम इंडिया की सुरक्षा का पूरा जिम्मा गुजरात पुलिस के हाथों में है.

IND VS PAK World Cup 2023: शहर नो ड्रोन जोन घोषित

सुरक्षा की दृष्टि से 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो- ड्रोन जोन घोषित किया है. इसके तहत ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूट उड़ाने पर बैन रहेगा।

धमकियों को लेकर पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में 7 हजार पुलिस बल और 4 हजार होम गार्ड के सिपाही तैनात किये गए हैं. उन्होंने कहा- हमने 21 DCP रैंक के ऑफिसर सुरक्षा में लगाए हैं. साथ की NSG की बम स्कवॉड और एंटी ड्रोन टीमें भी शामिल हैं. खिलाडियों के लिए VVIP और दर्शकों की सुरक्षा के लिए SRPF, RAF और NSG कमांडो तैनात किये गए हैं. साथ ही आस-पास के होटलों में भी चेकिंग की जा रही है।

IND VS PAK World Cup 2023: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने धमकी दी

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी थी. उसने 15 दिन पहले एक ऑडियो जारी कर कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।

उसने कहा- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडो का सैलाब आएगा। हरदीप सिंह निज़्ज़ार की हत्या का बदला लिया जायेगा। हालांकि, पन्नू ने भारत- पाकिस्तान मुकाबले का जिक्र नहीं किया गया था. लेकिन सुरक्षा एजेंसिया सावधानी के तौर पर अलर्ट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *