Income Tax Due Date Extension और New Rules के बारे में जानें सब कुछ

CBDT Notification For Extension Of Due Date

Income Tax Due Date Extension Latest News | Income Tax Department ने Financial Year 2024-25 (Assessment Year 2025-26) के लिए Tax Audit Report जमा करने की अंतिम तिथि तय कर दी है।

CBDT Notification For Extension Of Due Date

Taxpayers को अब अपनी Audit Report 30 सितंबर 2025 तक e-filing portal पर जमा करनी होगी। इसके लिए फॉर्म 3CA, 3CB और 3CD जैसे prescribed forms का इस्तेमाल किया जाएगा।

किन्हें Tax Audit Report जमा करना?

धारा 44AB के तहत कुछ विशेष करदाताओं के लिए tax audit कराना कम्पलसरी है। इसमें वे व्यवसायी शामिल हैं जिनका सालाना कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक है।

हालांकि, यदि नकद लेनदेन कुल कारोबार का 5% से कम हो तो यह सीमा 10 करोड़ रुपये तक बढ़ जाती है।

Vande Bharat Train के Engine कहां बनते हैं! जानें अन्य ट्रेनों से कितने अलग होते हैं?

इसके अलावा वे पेशेवर भी ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने के दायरे में आते हैं जिनकी वार्षिक सकल प्राप्तियां 50 लाख रुपये से ऊपर हैं।

साथ ही, जिन व्यवसायियों ने Projected Income Plan (44AD/44ADA/44AE) को अपनाया है लेकिन घोषित लाभ कम रखा है और उनकी आय बुनियादी छूट सीमा से अधिक हो गई है, उन्हें भी ऑडिट रिपोर्ट फाइल करनी होगी।

देरी करने पर हो सकता है जुर्माना

अगर कोई करदाता 30 सितंबर 2025 तक टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। आयकर अधिनियम की धारा 271B के अनुसार, कुल कारोबार का 0.5% तक का दंड लगाया जा सकता है। यह अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक सीमित है। हालांकि, यदि करदाता देरी का उचित कारण बता पाता है तो इस दंड से राहत मिल सकती है।

ऑडिट फॉर्म में हुए बदलाव

इस बार ऑडिट रिपोर्ट के फॉर्म 3CD में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। अब करदाताओं को निवास समझौते या सेटलमेंट पेमेंट्स से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी।

इसके साथ ही शेयर बाय-बैक से होने वाले भुगतान का ब्योरा भी फॉर्म में शामिल किया गया है। MSME को किए गए भुगतानों की समयसीमा और अधिसूचित सीमा से अधिक लेनदेन की रिपोर्टिंग भी अनिवार्य हो गई है।

इसके अतिरिक्त, कुछ पुराने प्रावधान जैसे सेक्शन 32AC, 32AD, 35AC और 35CCB से जुड़ी कटौतियों को अब फॉर्म से हटा दिया गया है। एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि अब व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (EVC) के जरिए फॉर्म 3CB-3CD को प्रमाणित कर सकेंगे, जिससे डिजिटल सिग्नेचर पर निर्भरता कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *