शहडोल। एमपी के शहडोल जिले अंतर्गत सोहगपुर थाना क्षेत्र से मारपीट की घटना सामने आ रही है। मारपीट में घायल जिला अस्पताल के डॉक्टर कौशलेन्द्र द्विवेदी को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल डॉक्टर का आरोप है कि थाना का एएसआई और एक प्रधान आरक्षक उस समय उसे घर के सामने मारपीट करने लगे जब वे रात को अपने घर पहुचे थें। उनका आरोप है कि पुलिस कर्मी उनसे पहले तो बेवजह उलझ गए और फिर मारपीट करने लगे, उनके पिता और पत्नी बचाव कर रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मी उन्हे जानवरों की तरह पीटते रहे। इतना ही नही अन्य पुलिस कर्मियों को वे बुला लिए और उन्हे थाना ले गए। थाना के अंदर भी उनके साथ मारपीट किए है।
ऐसा हुआ विवाद
जानकारी के तहत पुलिस कर्मी गश्त पर निकले थें। बताया जाता है कि डॉक्टर घर के बाहर बैठे थें। पुलिस कर्मियों ने उनसे कहा कि इतनी रात को यहा क्यों बैठे हो। इसको लेकर बात होने लगी और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की मामला मारपीट में बदल गया। डॉक्टर के परिजनों ने स्थानिय मीडिया से बताया कि पुलिस कर्मी लात-घूसा एवं डंडो से बेदम मारपीट करते रहे और रोकने पर भी वे एक नही सुने। बहरहाल डॉक्टर और पुलिस के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारी अब जांच करने की बात कह रहे है।
शहडोल एसपी का इस सबंध में कहना है कि डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी हुई है। दोनों पक्षों को चोट लगी है। पुलिस कर्मियों ने पूछा था कि बाहर क्यों बैठे हो, इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। दोनो पक्षों की एमएलसी करवाई जा रही है। बहरहाल पुलिस कर्मीयों और डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर जांच की जा रही है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।