Sagar Murder News: 1 मई को बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिठोरिया के रहने वाले शरद तिवारी का शव सड़क पर पड़ा मिला था। वह शादी समारोह में शामिल होने गया था, यहां उसका किसी बात को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ था। इसके बाद उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस तभी से इस उलझन में रही कि आखिर युवक को किसने मारा। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
MP Crime News in Hindi: सागर में एक युवक को बेल्ट से तब तक पीटा गया, जब तक उसकी सांसे नहीं बंद हो गईं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजन ने भी इन्हीं आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज कराया था। 1 मई को बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिठोरिया के रहने वाले शरद तिवारी का शव सड़क पर पड़ा मिला था। वह शादी समारोह में शामिल होने गया था, यहां उसका किसी बात को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ था। इसके बाद उसका शव सड़क पर पड़ा मिला।
पुलिस तभी से इस उलझन में रही कि आखिर युवक को किसने मारा। एफएसएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई जिसमें गांव के रहने वाले तीन युवकों के नाम सामने आए। पुलिस की टीमों ने तलाश करते हुए आरोपी विनोद रजक (25), कैलाश रजक (45) निवासी ग्राम पिठोरिया और गंगाराम रैकवार (22) निवासी नई बस्ती बांदरी को गिरफ्तार किया।
एक थप्पड़ का बदला मौत
घटना वाले दिन मृतक शरद तिवारी बांदरी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। बताया गया कि यहां पर उसकी आरोपी कैलाश रजक से किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। तभी शरद ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने अपने भतीजे विनोद और दोस्त देवेंद्र के साथ मिलाकर शरद को मारने की साजिश रच डाली।
जब शरद समारोह से घर जाने लगा तो रास्ते में तीनों ने उसे पकड़ लिया। शरद को पत्थर और बेल्ट से जमकर पीटा। मारपीट में आई चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना छिपाने के लिए आरोपियों ने पिकअप वाहन में शव रखकर पिठोरिया-बांदरी रोड पर पुलिया के पास फेंक दिया था।