रीवा। पिछले 24 घंटो के दौरान रीवा समेत विंध्य क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से शहर सहित जिले भर में बारिश कहर बनी है। नदी-नाले उफन पर है तो वही बस्तिया भी पानी से लबालब हो गई है। लोगो की गृहस्थी पानी में तैरती हुई नजर आ रही है। दरअसल शक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात ऐसी ताबड़तोड़ बारिश हुई की लोगों के घरों में रात के समय पानी भर गया। सुबह से प्रशासन ऐसे जल भराव वाले क्षेत्रों में फंसे हुए लोगो को निकालने के लिए रेस्क्यू किया है।
बीहर-बिछिया समेत कई नदियों का जल स्तर खतरे से उपर
तेज बारिश के चलते रीवा शहर में बहने वाली बीहर और बिछिया नदी का जल स्तर खतरे के निशान से उपर पहुच गया। बीहर नदी के टापू पर बनाए गया ईका पार्क बीहर नदी के पानी से जल मग्न हो गया। इसी तरह बिछिया नदी का पानी सड़क तक पहुच गया। पुलिस और प्रशासन जरूरी व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है। लोगो को पुल से दूर रहने की समझाइस देने के साथ ही खतरे वाले स्थानों का अवागमन भी रोक रहा है। ज्ञात हो पानी की भव्यता को देखने के लिए शहर भर के लोग पुलों पर पहुच रहे है। इतना ही नही पानी के साथ सेल्फी भी ले रहे है। लोगो की भीड़ बढ़ जाने से पुलों में जाम जैसे हालात बने हुए है। प्रशासन लोगो को पुल से हटाने के लिए बैरीकेट्रस आदि भी लगा रहा है।

बस्तियों में किया गया रेस्क्यू
रीवा शहर के चोरहटा क्षेत्र में स्थित खैरा बस्ती के घरों में पानी भर गया। बस्ती के लोगो को निकालने के लिए प्रशासन की एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू करके लोगो को बाहर निकाला। इसी तरह करहिया मंडी को जोड़ने वाला धिरमा नाला का जलस्तर बढ़ गया। पानी में फंसे 9 लोगो को रेस्क्यू करके निकाला गया है। शहर के रानी तालाब, बाणसागर कॉलोनी, निपनिया समेत एक दर्जन से ज्यादा मुहल्ले जल भराव की समस्या से प्रभावित रहे। यह के रहवासी पानी से अपनी ग्रहस्थी को सुरक्षित करने में लगे रहें।

एयरपोर्ट की गिरी दीवार
बारिश के पानी का असर रीवा के एयरपोर्ट पर भी पड़ा है। एयरपोर्ट की दीवार पानी के बहाव में मानों कागज के नाव की तरह बह गई। पहली बारिश ने ही शहर के निर्माण कार्य एवं बदोबस्त की पोल खोल कर रख दी है। ईको पार्क में जल भराव, एयरपोर्ट की दीवार गिरने से निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे है तो शहर भर में जिस तरह से लोगो के घरों में पानी भर गया। उससे प्रशासन के व्यवस्था वाले दाबे की पोल खुल रही है। पानी बराबर न निकल पाने के कारण लोगो के घरों में भर गया और पानी को निकालने के लिए आवासीय क्षेत्र के लोग परेशान रहे।

बोली कलेक्टर
बारिश से रीवा में बने हालात का जायजा लेने के लिए कलेक्टर प्रतिभा पाल अपने अधीनस्थों के साथ शहर भर में भ्रमण की। उन्होने बताया कि बीहर नदी का जल स्तर कंम हो रहा है। बिछिया नदी का पानी अभी जस का तस बना हुआ है। तराई क्षेत्र में में अधिकारी भ्रमण करके टमस नदी के जलस्तर का जायजा ले रहे है। नदी से लगे हुए रहवासी क्षेत्र के लोगो को अलर्ट किया जा रहा है। जहा भी सूचनाएं प्राप्त हो रही है। वहा संबधितों को तैनात करने के साथ पानी से नुकसानी का आकलन भी अधिकारी कर रहे है।
ननि ने जारी किया टोल-फ्री नंबर
बारिश और जल भराव समेत अन्य समस्याओं की जानकारी लेने के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 18008899711 जारी किए है। इसके साथ ही ननि के फोन नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है।
