एमपी में कलयुगी मां ने अपने दो मासूम बच्चियों की कर दी हत्या, पूरा गांव स्तब्ध

उज्जैन। यू तो मां को ममता की मूर्ति का रूप एवं बच्चों की सुरक्षा कवच के रूप में जाना जाता है, लेकिन एक कलयुगी मां ने अपनी ही दो मासूम बच्चियों की गला घोट कर मौत की नींद सुला दिया। यह घटना एमपी के उज्जैन जिले के महिदपुर के तुलसापुर गांव से सामने आ रही है। इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है तो हर कोई यह जानने का प्रयास कर रहा है कि आखिर मां ने अपने जिगर के टुकड़ो को क्यों मौत की सजा दे दिया। पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह था मामला

जानकारी के तहत महिदपुर तहसील के तुलसापुर गांव में रहने वाली पूजा पति अशोक बंजारा की तीन बेटियां हैं। इनमें से पूजा की दो बेटियां, उमा 4 वर्ष और आठ माह के अनिष्का का शव घर के अंदर पाया गया है। बताया जा रहा है कि एक बच्ची के गले में निशान पाए गए है तो दूसरी के नाक से खून पाया गया है। दोनों बच्चियों के हत्या का आरोप उनकी मां पूजा पर है। पुलिस अब पूजा से घटना को लेकर जानकारी ले रही है।

घर के लोगो से बताया मैने मार दिया

जानकारी के तहत बच्चियों की मौत होने के बाद पूजा ने अपनी जेठानी से कहा कि मैंने उन्हें मार दिया है। जेठानी कमरे में पहुंची तो दोनों बेटियों के शव पड़े थे। इसके बाद उसने पूजा के पति अशोक को सूचना दी। घर पहुंचकर अशोक ने महिदपुर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शवों को सरकारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि पूजा मानसिक रूप से बीमार है। उसने दोनों बेटियों की हत्या क्यों कि इसे लेकर जांच की जा रही हैं।

थी 3 बेटिया

बताया जा रहा है कि 23 साल के पूजा की 3 बेटिया थी। सबसे बड़ी बेटी 7 साल की है, जबकि दूसरी 4 साल की और तीसरी बेटी 8 महीने की थी। जिसमें से दूसरे और तीसरे नंबर की दो बेटियों की हत्या हो गई और हत्या का आरोप उनकी मां पूजा पर है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पूजा ने हत्या करना स्वीकार कर लिया, हत्या की वजह क्या है इस सबंध में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *