मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, देश का खून खौल रहा है, पहलगाव पीड़ितो को मिलेगा न्याय

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात के 121वे एपीसोड में कहा कि कश्मीर के पहलगांव की घटना से देश का खून खौल रहा है। उन्होने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय जरूर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी हमला किया है और हमले की साजिश करने वालों को किसी भी कीमत पर नही छोड़ा जाएगा, उन्हे कठोर जबाब दिया जाएगा। पीएम ने बताया कि पहलगाव की घटना पर दुनिया भर के लोगो ने संवेदना व्यक्त किए है।

कश्मीर की शांति लोगो को रास नही आई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में बराबर पढ़ाई चल रही थी। निर्माण कार्य में अभूतपूर्व बदलाव आ रहा था। पर्यटकों का घाटी में रूझान बढ़ा, युवाओं के लिए अच्छे अवसर सामने आ रहे, वहा का लोकतंत्र मजबूत हो रहा, लेकिन कश्मीर के दुश्मनों को यह अच्छा नही लगा।

कस्तूरीरंगन को दिए श्रद्धाजलि

पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान पूर्व आईएसआरओं चीफ डॉक्टर कस्तूरीरंगन को याद करते हुए कहा कि आज कई उपग्रह जो उपयोग किए जा रहे है वे उनकी देखरेख में तैयार किए गए थें। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं की तरीफ करते हुए कहा कि आज भारत का नजरिया दुनिया भर में युवाओं ने बदल दिया है। पीएम मोदी ने अपने मन की बात में देश और दुनिया के कई अंहम बातों का इस दौरान उल्लेख करते हुए कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इस अवसर का सभी कोई लाभ उठाए और एक पेड़ अपने मां के नाम अवश्य लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *