MP: शराबी एसआई की गुंडागर्दी, महिला और बच्चों के साथ की मारपीट

damoh news

Damoh Drunk SI News: बताया जा रहा है कि जबलपुर से टीकमगढ़ जा रही फैमिली में शामिल कार चला रहे युवक के कार से थूकने के दौरान कुछ छींटे एसआई के ऊपर पड़ गए। इससे नाराज एसआई ने पहले जिला जेल के सामने कार सवार युवक को पीटा। इसके बाद कार का पीछा कर अस्पताल चौराहे के पास रोक लिया और कार सवार लोगों के बाल पकड़कर बाहर खींच लिया।

Damoh/ MP News in Hindi: दमोह कोतवाली के एसआई योगेंद्र गायकवाड़ ने मंगलवार रात शराब के नशे में चूर टीकमगढ़ की एक फैमिली के साथ मारपीट की। घटना रात 10:30 बजे अस्पताल चौराहे के पास की बताई जा रही है। पुलिस का ऐसा व्यवहार देख वहां मौजूद लोगों ने दमोह पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

बताया जा रहा है कि जबलपुर से टीकमगढ़ जा रही फैमिली में शामिल कार चला रहे युवक के कार से थूकने के दौरान कुछ छींटे एसआई के ऊपर पड़ गए। इससे नाराज एसआई ने पहले जिला जेल के सामने कार सवार युवक को पीटा। इसके बाद युवक वहां से कार लेकर भागा। तभी एसआई ने कार का पीछा किया और अस्पताल चौराहे पर रोककर कार सवार सभी लोगों के बाल खींचे और तमाचे जड़ दिए।

हाथ जोड़ती रही महिला

कार में महिला और चार बच्चे भी मौजूद थे। महिला हाथ जोड़कर गुहार लगा रही। वहीं बच्चे रो रहे थे। लेकिन शराब के नशे में मदहोश एसआई ने उन्हें भी नहीं बख्शा, वह सभी को गालियां देने लगा। आसपास के लोगों ने एसआई का विरोध किया और परिवार की मदद की। इसी दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी और कोतवाली टीआई मनीष कुमार मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। एसआई का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया, जिससे शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी। पीड़ित परिवार डर के मारे बिना शिकायत दर्ज कराए ही वहां से चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *