MP: लड़के ने प्रेमी के लिए लिंग परिवर्तन करवाया, अब ब्लैकमेलिंग और 10 लाख की मांग

bhopal news

Bhopal News: पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने प्रेमी के लिए लिंग परिवर्तन करवाया, लेकिन अब वही प्रेमी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने पीड़ित से 10 लाख रुपये की मांग की है और न देने पर उनके निजी पलों के वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। साथ ही, उसने रिश्ता भी तोड़ दिया।

Bhopal Hindi News: भोपाल के गांधी नगर थाने में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने प्रेमी के लिए लिंग परिवर्तन करवाया, लेकिन अब वही प्रेमी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने पीड़ित से 10 लाख रुपये की मांग की है और न देने पर उनके निजी पलों के वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। साथ ही, उसने रिश्ता भी तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लड़के को लड़के से हुआ प्यार

मीडिया के अनुसार, यह मामला ओबेदुल्लागंज निवासी 27 वर्षीय युवक से जुड़ा है। युवक ने बताया कि उसकी बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां पड़ोस में रहने वाले शुभम यादव से उसकी मुलाकात हुई। साल 2021-2022 में दोनों की दोस्ती गहरी हुई और उनके बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए।

आरोपी ने की 6 लाख की उगाही

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शुभम ने पहले एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर विश्वास जीतकर उसके बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपये निकलवाए। इसके बाद शुभम ने उसे जेंडर परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। 18 नवंबर 2024 को इंदौर के खजराना स्थित एक निजी अस्पताल में पीड़ित का लिंग परिवर्तन करवाया गया।

अब ब्लैकमेलिंग का खेल

पीड़ित ने बताया कि लिंग परिवर्तन के बाद 25 दिसंबर 2024 को शुभम ने उसे नर्मदापुरम बुलाया और फिर से उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद आरोपी ने 10 लाख रुपये की मांग शुरू की और न देने पर बदनाम करने की धमकियां दीं। पीड़ित ने कहा, “मैंने उसके कहने पर लिंग परिवर्तन सिर्फ इसलिए करवाया क्योंकि मुझे लगा कि वह मुझसे प्यार करता है और शादी करेगा। लेकिन अब वह मुझे धमकी दे रहा है।

नर्मदापुरम भेजी जाएगी केस डायरी

परेशान होकर पीड़ित ने भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। गांधी नगर थाने में जीरो पर एफआईआर दर्ज की गई है। अब इस मामले की केस डायरी नर्मदापुरम पुलिस को भेजी जाएगी, जहां आगे की जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *