imag के घर के बहार सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई? विधायक दाल की बैठक से आए बड़े संकेत

Who will become the CM of MP:

विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है. खबर लिखने तक सभी विधायक फोटो सेशन की तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र तोमर के बंगले के बहार अचानक से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Who will become the CM of MP: भोपाल में बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले के बाहर अचानक से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले के बाहर काफी हलचल देखी जा रही है. पुलिस की सुरक्षा दोनों के बंगले के बहार टाइट की जा रही है और पुलिस की हलहचल प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले के बाहर काफी बढ़ा दी गई है. विधायक दल की बैठक अभी भी लगातार जारी है.

ये बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. अमूमन माना जाता है कि जिसे CM बनाया जाना होता है या जिसके नाम का ऐलान होने वाला होता है, उसके बंगले के बाहर अचानक से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा देती है, क्योंकि सीएम हों या डिप्टी सीएम उनको प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा दी जाती है.

इसलिए अचानक से दोनों नेताओं के बंगले के बाहर तेजी से पुलिस ने सुरक्षा चक्र को मजबूत किया है, उससे कई तरह के संकेत मिल रहे हैं और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी आलाकमान का संदेश विधायक दल की मीटिंग के दौरान आ चुका है और अब सिर्फ औपचारिकता ही शेष रह गई है. लेकिन सीएम के नाम का ऐलान सुनने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.

शिवराज सिंह चौहान का उतरा चेहरा

ऑब्जर्वर के साथ चर्चा के दौरान जो तस्वीर सामने आई, उसमें शिवराज सिंह चौहान का चेहरा उतरा हुआ और नरेंद्र सिंह तोमर का चेहरा खिला हुआ एवं कांफिडेंस में दिखाई दे रहा था. तस्वीर को देखकर हर कोई अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है. फिलहाल विधायक दल की मीटिंग के बाद ही स्पष्ट होगा कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *