रीवा की सड़कों पर ‘शांत’ हुए बुलेट: 15 बाइकों के अवैध साइलेंसर और कई गाड़ियों के हूटर-प्रेशर हॉर्न जब्त

Illegal silencers

Illegal silencers of bikes and hooter-pressure horns of many vehicles seized in Rewa: रीवा शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के निशाने पर मुख्य रूप से मोडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलें और प्रेशर हॉर्न व हूटर लगे वाहन रहे।

अभियान के दौरान, यातायात पुलिस ने 15 बुलेट मोटरसाइकिलों से उनके मोडिफाई किए गए अवैध साइलेंसरों को निकाला और जब्त किया। इसके अलावा, फोर व्हीलर वाहनों पर लगे हूटर और तेज आवाज वाले प्रेशर हॉर्न लगी बसों पर भी चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक थार गाड़ी के इंजन में छिपाकर लगाए गए हूटर को भी बरामद कर कार्रवाई की। यातायात प्रभारी अनीमा शर्मा और सुबेदार अंजली गुप्ता ने बताया कि नियम तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर में सड़क सुरक्षा और ध्वनि व्यवस्था बनी रहे।

शौक के नाम पर प्रदूषण नहीं

इस कार्रवाई से शहरवासियों को तेज और कर्कश आवाजों से काफी राहत मिली है। यातायात पुलिस के इस प्रयास से उन युवाओं को भी कड़ा संदेश मिला है जो केवल ‘शौक’ के नाम पर वाहनों में बदलाव करके ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी रीवा में मोडिफाई साइलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट करने जैसी बड़ी कार्रवाइयां की जा चुकी हैं, जो यह दर्शाती हैं कि पुलिस अवैध ध्वनि उपकरणों के प्रति कितनी सख्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *