Illegal hoardings and banners removed in Rewa: रीवा में नगर निगम व राजस्व अमले ने शनिवार को शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में अवैध होर्डिंग व बैनर पर बड़ी कार्रवाई की। मीडिया आउटडोर विज्ञापन नियम के तहत नगर निगम ने नियमों को उल्लंघन करते पाए जाने पर दो प्रतिष्ठानों विष्णु हार्ले और अथर्व ग्रीन पर कुल 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
बतादें कि अवैध विज्ञापन लगाने और नियमों के उल्लंघन के मामले में पूर्व में प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए थे, जिस पर नियम पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई। वहीं कुछ प्रतिष्ठानों ने समय सीमा की भी मांग की गई है। जिन्हें नगर निगम द्वारा निर्धारित समय में नियमों के अनुरूप अनुमति और विज्ञापन लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध बोर्ड और होर्डिंग को हटाया गया। निगम आयुक्त ने व्यवसायियों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के विज्ञापन सामग्री सार्वजनिक स्थलों पर न लगाए। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों के उल्लंघन किए जाने वालों पर यह कार्यवाही सख्त रूप से निरंतर जारी रहेगी।