IIT-BHU Protest- बीएचयू में तीन युवकों ने छात्रा के कपड़े फाड़े, फिर बनाई वीडियो, क्लासेज छोड़ सड़कों पर छात्र

IIT-BHU Protest

IIT-BHU में छेड़खानी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें तीन युवको ने रात में अपने दोस्त के साथ टहल रही छात्रा से बदसलूकी की. जानें पूरा मामला

यूपी: वाराणसी के IIT-BHU में एक बेहद शर्मनाक घटना घटी है. मामला बुधवार (1 नवंबर, 2023) का है, जहाँ एक छात्रा अपने दोस्त के साथ रात 2 बजे घूम रही थी तभी बाइक सवार तीन युवकों ने पहले तो उन्हें रोका और फिर उसके साथी के साथ मार-पीट किया, इसके बाद बाइक सवारों ने छात्रा को किनारे ले जाकर पहले छेड़खानी की उसके बाद बंदूक की नोक पर उसके कपड़े उतार वीडियो बनाई। आखिर में ये लोग उसे आपत्तिजनक हालत में छोड़कर चले गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कैंपस में इसकी खबर मिली तो छात्र आक्रोशित हो गए. पुरे परिसर में छात्र कक्षाओं को छोड़ सड़क पर आ गए हैं. छात्र IIT गेट पर धरनारत हैं. धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि आरोपितों की गिरफ़्तारी शीघ्र ही की जाये और परिसर को ऐसे घटनाओं से मुक्त कराया जाए. उनका कहना है कि ऐसी घटनाये अक्सर कैंपस में होती लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतेज़ाम नहीं है.

छेड़खानी की खबर मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशाशन चौकन्ना हो गए है. डीन ऑफ़ स्टूडेंट अफेयर्स IIT BHU ने इस घटना की अधिक जानकारी होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा है की छात्रा के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कराया गया है. इस घटना के बाद कैंपस के सारे डिपार्टमेंट बंद हैं और विद्यार्थी सड़कों पर हैं.

दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपितों ने पहले कपडे उतारे, किस किया और फिर उसका वीडियो बनाया। छात्र इस कृत्य से भड़के हुए हैं. भारी संख्या में छात्र धर्मराज हॉस्टल पर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही अपने हाथों में हैशटैग Campus Closed और हैशटैग जस्टिस लिखी हुई तख्तियाँ लिए हुए कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कैम्पस में लड़कियाँ सुरक्षित नहीं हैं। कैम्पस में ज्यादातर जगहों पर सुरक्षाकर्मी नहीं रहते और कैम्पस में लगे CCTV Camera भी ख़राब पड़े हैं.

युवकों ने छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो बनाई

FIR में छात्रा ने बताया, “मैं अपने हस्टल न्यू गर्ल्स IIT BHU से निकली थी। जैसे ही गाँधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुँची, वहीं पर मेरा दोस्त मुझे मिला। हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मन्दिर से करीब 300-400 मीटर के बीच एक बाइक आई, जिस पर तीन लोग बैठे हुए थे। वे लोग अपनी बाइक वहीं खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिए। मेरा मुँह पूरी तरह से दबा लिए।

वे यहीं नही रुके मुझे एक कोने में लेकर गए। पहले मुझे किस किया। उसके बाद मेरे सारे कपड़े निकालकर विडियो और फोटो बनाया। जब मैं बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। मेरा फोन नंबर भी लिया और 10-15 मिनट तक मुझे बंधक बनाए रखा। फिर आपत्तिजनक हालत में छोड़ गए।”

आरोपित छात्रा का मोबाइल भी अपने साथ ले गए एवं जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं छात्रा ने घटना के बाद पास के ही एक प्रोफेसर घर मदद के लिए गई। प्रोफ़ेसर ने छात्रा को सुरक्षकर्मियों के पास पहुँचाया। जहाँ से बाद में लंका थाना में शिकायत दर्ज की गई। छात्रा की शिकायत पर लंका थाने में धारा 354 , 506 IPC और IT एक्ट की धारा 66 E के तहत FIR दर्ज की गई है। 

बाइक पर सवार थे तीन युवक

FIR में दर्ज जानकारी के मुताबिक छात्रा ने कहा है कि रात में टहलते समय आए बाइक सवारों में 3 युवक शामिल थे. उनलोगों ने पहले उसके दोस्त के साथ मारपीट फिर उसके साथ बदसलूकी करके वीडियो बनाया और आपत्तिजनक हालत में छोड़कर चले गए.

आपको बता दें 2017 में भी छेड़खानी का एक ऐसा ही मामला सामने आया था, उस समय भी काफी बवाल कटा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *