IIT Baba Abhay Singh Studio Fight News Nation Viral Video | प्रयागराज महाकुंभ से सुर्ख़ियों में आए अभय सिंह उर्फ़ IIT बाबा, का एक ताजा वीडियो खूब वायरल है जिसमे एक न्यूज़ चैनल में बीच शो के दौरान उनका हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला, TRP के चक्कर में उस न्यूज़ चैनल ने भी इस पूरे विवाद का प्रसारण कर दिया जिसके बाद मानो बवाल ही मच गया.
न्यूज़ रूम में मचे इस घमासान के बाद ITT बाबा धरने पर बैठ गए, उन्होंने न्यूज़ चैनल पर उन्हें कैद करने, उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए, उन्होंने नोएडा सेक्टर 126 के थाने में जाकर पुलिस से शिकायत भी मगर थाने में भी जब उनसे पूछताछ की गई तो वे मौन हो गए और फिर उन्हें पुलिस स्टेशन से वापस लौटा दिया गया.
GMH Rewa में प्रसव के बाद महिलाओं ने खोई याददाश्त, अब तक नहीं हुआ सुधार, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
IIT बाबा ने आरोप लगाया कि उनके साथ न्यूज़ रूम में कथित मारपीट हुई लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि शो में गेस्ट बनकर आए अन्य संतों के साथ उनका व्यव्हार कैसा था. उन्होंने पैनल में मौजूद एक शख्स पर गरम चाय फेंक दी और उन्हें लाठी से मारने की कोशिश की जिसे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है.