IFS Nidhi Tewari PMO, UPSC Rank, Biography In Hindi | प्रधानमंत्री कार्यालय से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) अधिकारी निधि तिवारी (Nidhi Tiwari IFS) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) ने ऑफिसियल तौर पर इसको लेकर अनाउंसमेंट कर दी है।
IFS Nidhi Tewari Biography
आपको बता दें की 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा अधिकारी निधि तिवारी (Indian Foreign Service officer Nidhi Tiwari) 6 जनवरी, 2023 से प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं हैं। वह पहली बार 2022 में अवर सचिव के रूप में शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें: रीवा में ईद की नमाज अता कर मांगी अमन चैन की दुआ, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
निधि तिवारी (Nidhi Tewari) वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। यूपीएससी पास करने से पहले उन्होंने वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर काम किया था।
IFS Nidhi Tewari
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान मंत्री कार्यालय में शामिल होने से पहले Nidhi Tewari विदेश मंत्रालय में कार्यत थीं। यहां उन्होंने निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में काम किया।
इंटरनेशनल रिलेशन्स में उनकी एक्सपर्टीज ने उन्हें प्रधान मंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद की, खासकर ‘विदेश और सुरक्षा’ कार्यक्षेत्र में, जहां वे सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) को रिपोर्ट करती थीं।