अदृश्य शक्तियों से करनी है बात तो, खेल सकते हो ये गेम लेकिन बीच में खेल छोड़ा तो……

ghost calling games

आज कल की युवा पीढ़ी हर वो काम करने के लिए उत्सुक होती है जिस काम के लिए उन्हें मना जिया जाता है. क्यूंकि इन पीढ़ियों को अपनी ज़िन्दगी में अलग-अलग चीज़ों का अनुभव करना एक्साइटिंग लगता है. लेकिन इस एक्साइटमेंट के चलते वो कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे उनकी पूरी दुनिया बदल जाती है. आज कल के युवाओं का पैरानॉर्मल की तरफ बहुत झुकाव है जिसकी वजह से वो उनसे कनेक्ट होने या प्रेतों से संपर्क करने के लिए कुछ गेम्स खेलते हैं यूँ तो ये गेम्स विदेशों में प्रचलित हैं लेकिन इंडिया में भी इन गेम्स का प्रचलन बढ़ रहा है. लेक्किन इसके कुछ नियम और शर्तें तय की हैं जिनकों फॉलो करना बेहद जरुरी है, वरना…… आइये जानते हैं कुछ भूतिया गेमों और उन्हें खेलने के नियमों के बारे में.

इन गेम्स को खेल कर बुला सकते हैं आत्माओ को

ouija board

ये एक विदेशी गेम है जिसमे एक बोर्ड होता है, उसमें इंग्लिश के अल्फाबेट्स लिखे होते है और yes या no का और Good bye का ऑप्सन होता है. इस खेल के लिए 1 से अधिक लोगों का होना आवश्यक है. जिसमें एक रूम में सारी लाइट्स बंद करके ouija board के सामने सामने बैठ के मोमबत्ती जलना है. याद रहे खेल रात के 12 के बाद खेलना सही रहेगा और बोर्ड के साथ एक स्टाइगर होता है, जिसके ऊपर अपनी उंगलिया रखनी है और पूछना है क्या यहाँ पर हमारे अलावा भी कोई ऐसा है जो ज़िंदा नहीं है. ऐसा दवा है की अगर उस जगह पर कोई भी आत्मा होगी तो वो स्टाइगर अपने आप हिलेगा और यस के ऑप्सन पर रुक जायेगा yes का जवाब आते ही आप उस आत्मा से और भी सवाल कर सकते हैं, लेकिन याद रहे इस दौरान आपको तब तक उस स्टाइगर से हाथ नहीं हटाना है जब तक आप उस आत्मा को good bye न कह दें वरना वो आत्मा इसी दुनिया में रह जाएगी और आपकी जान भी ले सकती है.

Elevator Game

ये एक ऐसा गेम है जो किसी बिल्डिंग की लिफ्ट में खेलते हैं लेकिन बिल्डिंग कम से कम 10 फ्लोर की होनी चाहिए जिसमें आपको अकेले चढ़ना है. लिफ्ट के अंदर जाते ही चौथे फ्लोर का बटन दबाएं. दरवाजा बंद होने पर, दूसरे फ्लोर का बटन दबाएं. फिर छठे फ्लोर का बटन दबाएं. फिर से दूसरे फ्लोर का बटन दबाएं. फिर दसवें फ्लोर का बटन दबाएं. फिर पांचवें फ्लोर का बटन दबाएं. जब आप पांचवे फ्लोर पर जायेंगे तो लिफ्ट का दरवाजा खुलेगा और एक औरत लिफ्ट में चढ़ेगी लेकिन आपको उस औरत से बात नहीं करना है न ही उसकी तरफ देखना है, दसवीं मंजिल पर आप को एक अलग जगह मिलेगी लेकिन आपको वहां नहीं जाना है कुकी वो प्रेतों की दुनिया है. लोगो का कहना है की वो औरत उसी फ्लोर पर उतर जाती है और आपके लिफ्ट से बहार आने का वेट करती है लेकिन अगर आप उतर गए तो आपके साथ बहुत बुरा हो सकता है. अपनी दुनिया में वापिस जाने के लिए पहली मंजिल का बटन दबाएं और बिना पीछे मुड़े सीधा लिफ्ट से बहार निकलें और बिना पीछे देखे ही उस जगह से बहार चले जाएँ।

Bloody marry

ब्लडी मैरि (Bloody marry) एक विदेशी अर्बन लीजेंड है. इस गेम को आधी रात में खेला जाता है जिसमें आपको बाथरूम की लाइट बंद करके बाथरूम में एक शीशा लेकर जाना है उसे एक जगह रख दें और एक मोमबत्ती जलाये और उसी शीशे के सामने खड़े होकर आपको 3 बार ब्लडी मैरी बोलना है, इस वक्त आपकी आंखे खुली रहनी चाहिए ऐसा कहा जाता है की शीशे में ाको अपने पीछे एक बूढ़ी और डरावनी औरत दिखेगी जो की एक आत्मा है. खेल के लिए good bye बोले और मोमबत्ती बुझा दें और बिना पीछे मुड़े बाथरूम से निकल जाइये और सो जाइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *