Haryana Election 2024 : गृह मंत्री अमित शाह ने फरीदाबाद में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुऐ कहा कि मोदी (PM Modi) के दिल में हरियाणा बसता है, इसलिए यहां विकास होता है। एक बार फिर हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी एवं विकास को गति मिलेगी।
संबोधन से पहले कराया प्रत्याशियों का परिचय। Haryana Election 2024
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत वीर राजा नाहर सिंह, राजा जैत सिंह और संत सूरदास को प्रणाम करते हुए की। अमित शाह ने कहा (Amit Shah Speech) कि सबसे पहले जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों पृथला से टेकचंद शर्मा, एनआईटी से सतीश फागना, बड़खल से धनेश अदलखा, फरीदाबाद से विपुल गोयल, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा व तिगांव से राजेश नागर को मंच पर आमंत्रित कर के उनका परिचय कराया।
अमित शाह का बड़ा एलान।
अमित शाह ने स्पष्ट किया कि तीसरी बार सरकार बनने पर नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ही मुख्यमंत्री होंगे। अमित शाह ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में विपक्षी दलों द्वारा धारा 370 वापिस करने की बात पर कहा कि जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, तब तक धारा 370 वापिस नहीं ली जाएगी।
सरकार बनने पर भाजपा करेगी ये बड़ा काम। Haryana Election 2024
उन्होंने यहां तक कहा कि पाक के कब्जे में जो कश्मीर है, वह भी भारत का ही हिस्सा है। अमित शाह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लेते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा के सैनिक बहुल क्षेत्र में वन रैंक-वन पेंशन भाजपा का वादा प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में किया था और सरकार बनते ही इसे लागू किया।
शाह ने अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष पर कसा तंज। Haryana Election 2024
ग्रह मंत्री ने अग्निवीर योजना को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि विपक्ष इस बारे में भ्रांतियां फैला रहा है। प्रदेश में नायब सिंह सैनी की सरकार अग्निवीरों को नौकरी दे रही है। इसके लिए आरक्षण नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में बिना खर्ची-बिना पर्ची के युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी।
Read Also : http://Mallikarjun Kharge letter to PM : ‘राहुल का दादी जैसा होगा हश्र’ BJP पर भड़के खरगे, लिखा PM को पत्र